शिक्षक की भक्षक करतूत……..मासूम किशोरी को बनाया अपनी हवस का शिकार……इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल करने की देता रहा धमकी

अब पुलिस के चढ़ गया हत्थे……कह रहा है भूल हो गई दरोगा साहब……….माफ कर दीजिए मुझे।

पुलिस ने कथित अपराधी को पेश किया अदालत में दो दिन की पुलिस न्यायिक हिरासत में

किशोरी ने हिम्मत दिखाकर भाभी को बताई थी आपबीती….फिर सामने आई थी शिक्षक की दरिंदगी

एसएनई न्यूज़.लुधियाना।

शिक्षक को समाज में सबसे बड़ा दर्जा दिया जाता है। क्योंकि, पुरातन काल में ही ऋषि-मुनियों ने साफतौर पर कह दिया था गुरु (शिक्षक) का दर्जा भगवान से कम नहीं है। जबकि, पंजाब के लुधियाना शहर में एक शिक्षक ने भक्षक जैसी करतूत का परिचय देते, उसके पास पढ़ने आने वाली किशोरी छात्रा के साथ दुष्कर्म कर , इस पवित्र रिश्ते को दागदार कर दिया। इतना ही नहीं, अपनी हवस का शिकार बनाने वाले शिक्षक ने पीड़ित छात्रा को धमकी दे डाली कि अगर उसने किसी को इस हरकत के बारे बताया तो वीडियो को इंटरनेट मीडिया में वायरल कर देगा। जबकि , छात्रा ने हिम्मत दिखाकर, अपनी भाभी से आपबीती के बारे पूरी कहानी सुनाई। पिता की शिकायत पर कथित अपराधी विक्की के खिलाफ संगीन अपराध की धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया।

गिरफ्तार अपराधी पुलिस दरोगा के समक्ष हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है कि उसे माफ कर दीजिए। बहुत बड़ी भूल हो गई। पुलिस ने मंगलवार की सुबह अपराधी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायाधीश ने पुलिस की दलील सरकारी अधिवक्ता के माध्यम से सुनते हुए, इस अपराध को घिनौना बताते हुए अपराधी को दो दिन के लिए पुलिस न्यायिक हिरासत को मंजूर कर लिया।

जानकारी मुताबिक, पीड़ित छात्र शिक्षक विक्की से ट्यूशन पढ़ती थी। शहर में एक जगह पर शिक्षक ने किराए का मकान ले रखा था। छात्रा को अपने कमरे में बुलाकर , उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर , उसकी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दे डाली। पीड़िता ने भी इस घिनौनी करतूत को जगजाहिर करने के बारे हिम्मत जुटाई। उसने भाभी को इस आपबीती के बारे सुनाया। उसके बाद पीड़िता के पिता को इस बारे बताया गया। पिता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया तथा उसे तुरंत पकड़ कर सलाखों के पीछे डाल दिया।

100% LikesVS
0% Dislikes