LUDHIANA–फंदे से लटका मिला किशोरी का शव……..मां ने मना किया था सिर्फ इस बात को लेकर, खौफनाक कदम से छाया मातम

वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना।   


बच्चों को फोन देना बेहद घातक साबित हो रहा है। इस बात की यहीं से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मां ने अपने किशोरी बच्ची से फोन किया छीन लिया, उसने इस बात को दिल पर लगा लिया। कमरे को भीतर से बंद कर पंखे के साथ फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मामला, लुधियाना के एक क्षेत्र से जुड़ा है। मां ने जब बेटी का शव फंदे से लटकता देखा तो खुद बेहोश हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शवगृह रखवा दिया।  मृतक लड़की की पहचान नाजिया खातून (14) के तौर पर हुई।


बैंक कॉलोनी इलाके में रहने वाली किशोरी नाजिया खातून 8वीं कक्षा की छात्रा थी और इलाके के निजी स्कूल में पढ़ती थी। देर रात्रि नाजिया खातून अपने कमरे में फोन चला रही थी कि तभी उसकी मां कमरे में दाखिल हुईं। उसे फोन न चलाने के लिए कहा और उसके फोन को छीन लिया। इसके बाद वह कमरे से बाहर चली गईं। जब वह दोबारा कमरे में दाखिल हुईं तो बेटी को फंदे से लटकता हुआ देख चिल्लाने लगी। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिन्होंने नाजिया को नीचे उतारा और उसे अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद किशोरी को अस्पताल प्रशासन ने चंडीगढ़ रेफर किया तो इलाज दौरान दम तोड़ दिया। 

100% LikesVS
0% Dislikes