लो जी कर लो गल्ल, अब आतंकवादी समर्थक तालिबान सरकार तैयार करेगी सेना

एसएनई न्यूज़.काबुल।

अफगानिस्तान पर कब्जे के एक महीने बाद तालिबान ने ऐलान किया है कि वो मुल्क के लिए नई सेना तैयार करने जा रहा है और यह काम जल्द पूरा किया जाएगा। केयरटेकर गवर्नमेंट में चीफ ऑफ स्टाफ कारी फसी उद्दीन के मुताबिक, जो नई अफगान सेना तैयार की जाएगी उसमें उन पूर्व सैनिकों को भी शामिल किया जाएगा जो पिछली हुकूमतों के दौर में आर्मी का हिस्सा रह चुके हैं।

कारी ने कहा- अफगानिस्तान को बाहर और अंदर से जो भी खतरे पेश आएंगे, हमारी सेना उनका मुकाबला करने के लिए तैयार रहेगी।तालिबान ने अपनी फौज बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। कारी ने एक  इंटरव्यू में कहा- हम अपने मुल्क से बहुत प्यार करते हैं।

बाकी देशों की तरह हमारे पास भी रेगुलर आर्मी होनी चाहिए और यह बहुत जल्द होगी। इसके जरिए हम भी अपने लोगों और अपनी सरहदों की हिफाजत करेंगे।

100% LikesVS
0% Dislikes