एसएनई नेटवर्क.अमेरिका।
अमेरिका के मैरीलैंड में एक झील से 30 वर्षीय भारतीय अमेरिकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार शख्स नौ अप्रैल से ही गायब था। उसे आखिरी बार नौ अप्रैल करीब सुबह के 11:30 बजे देखा गया था जब वह माइलस्टोन प्लाजा के पास उपचार केंद्र से बाहर निकल रहा था। उसके गायब होने के बाद परिवार वालों ने खोज अभियान शुरू किया। उन्होंने उसके के वर्जीनिया या वॉशिंग्टन डीसी में होने की भी आशंका जताई थी।
यह था पूरा मामला
मोंटगोमरी पुलिस के बयान में बताया गया कि शव की पहचान अंकित बगई के तौर पर हुई है जो कि जर्मन टाउन का निवासी था। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने अंकित बगई को झील में पाया था। झील में शव को देखकर वहां अधिकारियों को वहां बुलाया गया था।
सूत्रों के अनुसार अंकित के परिवार ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया। इसके अलावा उन्होंने शॉपिंग मॉल और आस-पास के इलाकों में भी छानबीन की। जगह-जगह पर अंकित की तस्वीर पोस्टर के तौर पर चिपकाया भी गया जिससे की उन्हें कुछ सुराग मिल सके।
अंकित के जीजा ने कहा- “अंकित के लापता होने वाले दिन ही पुलिस को चर्चिल झील में एक शख्स के होने की रिपोर्ट मिली थी। सोनार से, ड्रैग हुक से उसकी तलाश की गई, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। वे वहां करीबन तीन से चार घंटे तक थे।”
जीवन रक्षक दवाएं भी ले रहा था मृतक
परिवार वालों के अनुसार अंकित वर्जीनिया विश्वविद्यालय के एक स्नातक कर चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि उसे कई सारे जीवन रक्षक दवाएं भी दी जा रही थी। फिलहाल इस मामले में मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि उन्हें इसमें किसी भी तरह के साजिश का कोई संदेह नहीं है।