एसएनई नेटवर्क.बीजिंग।
चीन की राजधानी बीजिंग में एक अस्पताल में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, हादसा रोगी विभाग के पूर्वी विंग में हुआ। इस दौरान 21 लोगों की मौत हो गई। आग दोपहर करीब 12:57 बजे (स्थानीय समयानुसार) लगी। इस पर काबू पाने के लिए करीब डेढ़ घंटे का समय लगा।
बताया जा रहा है कि आग की सूचना मिलते ही आपातकालीन टीम बीजिंग के चांगफेंग अस्पताल में दुर्घटना स्थल पर पहुंची। बचाव कार्य के बाद कुल 71 लोगों को निकाला गया। सभी को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। इलाज के दौरान 21 की मौत हो गई।
कुछ चश्मदीदों ने बताया कि यह दुखद है। मैं अपने घर की खिड़की से दुर्घटना के वीभत्स नजारे को देख रहा था। दोपहर के समय बहुत सारे लोग एयर कंडीशनिंग यूनिट पर खड़े थे। आग लगने के बाद कुछ लोग नीचे कूद भी गए। आग के कारणों की अभी तक पता नहीं चल सका है। जांच की जा रही है।
दूसरी ओर, चीन के पूर्वी झेजियांग प्रांत में जिनहुआ शहर के वुई काउंटी में सोमवार को एक फैक्ट्री में आग लगने की एक अन्य घटना में 11 लोगों की आग में झुलसकर मौत हो गई। इस तरह दो घटनाओं में 32 लोगों की दुखद मौत हो चुकी है।