DRONE WAR………..हमले में यूक्रेन के रहवासी इलाके की इमारत प्रभावित…कई लोगों के मारे जाने की आशंका

एसएनई नेटवर्क.अंतरराष्ट्रीय डेस्क। 

यूक्रेन के ओडसा में बुधवार को रूस ने ड्रोन हमले कर दिए। हमले में यूक्रेन के रहवासी इलाके की एक बिल्डिंग भी प्रभावित हुई है। यूक्रेनी वायु सेना के अधिकारी जनरल मायकोला ओलेशचुक का कहना है कि 12 में से 10 कामिकेज ड्रोन को हवाई सुरक्षा ने हवा में ही नष्ट कर दिए गए थे।


यह है पूरा मामला

एक लोकल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ओडेसा के जिला सैन्य प्रशासन के प्रमुख यूरी क्रुक ने कहा कि दुश्मन ने रात में ओडेसा पर शाहिद-136  के यूएवी से हमला किया था। शुरुआती जानकारी के अनुसार कोई हताहत नहीं हुआ है। आग पर काबू पाने के लिए कोशिश की जा रही है। टीमें लगातार काम कर रही हैं।  

100% LikesVS
0% Dislikes