FIRING–ताबड़तोड़ चली सेंट्रल मेक्सिको के गुआनाजुआटो प्रांत में गोलियां, एक बच्चे सहित 7 लोगों की मौत

एसएनई नेटवर्क.सेंट्रल मेक्सिको।

सेंट्रल मेक्सिको के गुआनाजुआटो प्रांत में शनिवार को एक स्विमिंग रिसॉर्ट पर बंदूकधारियों ने हमला बोल दिया। इस हमले में एक बच्चे सहित 7 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी रविवार को दी। 


सोशल मीडिया पर हमले का वीडियो वायरल हो रहा है। गुआनाजुआटो शहर से लगभग 65 किमी (40 मील) दक्षिण में छोटे से शहर कॉर्टजार में स्थित एक रिसॉर्ट पर हमला कर सात लोगों की हत्या कर दी। बंदूकधारियों की तलाश में सुरक्षा बल लगा हुआ है।


सात साल के मासूम की मौत


कॉर्टजार के स्थानीय सुरक्षा विभाग का कहना है कि अब तक यह नहीं पता चल सका है कि गोली मारने के पीछे कौन था। हमले में 7 साल के बच्चे समेत 3 पुरुषों और तीन महिलाओं की हत्या हुई है। वहीं, ला पाल्मा रिसॉर्ट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

100% LikesVS
0% Dislikes