INTERNATIONAL NEWS—दुनिया के किस हिस्से में हुआ भीषण विस्फोट, कितने हजार मर चुके है मवेशी, इसके पीछे क्या रही बड़ी वजह, जानिए, इस रिपोर्ट में

एसएनई नेटवर्क. टेक्सास। 

पश्चिम टेक्सास में एक डेयरी फार्म में भीषण विस्फोट के बाद आग लग गई। बताया जा रहा है कि घटना में करीब 18,000 मवेशियों की मौत हो गई। यह इस तरह की सबसे बड़ी घटना है। सोमवार को टेक्सास के डिमिट में साउथ फोर्क डेयरी फार्म में धमाका हुआ था।


अधिकारियों को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। धमाका इतना तेज था कि कुछ ही देर में फार्म आग के गोले में तब्दील हो गया।  काले धुएं की वजह से आसमान पूरी तरह से ढक गया।


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हादसे में कोई भी कर्मी हताहत नहीं हुआ है। हालांकि, एक डेयरी फार्म के कर्मी के झुलसने की खबर है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन स्थिर बताई जा रही है।


अब तक यह भी साफ नहीं हो पाया है कि विस्फोट कैसे शुरू हुआ? हालांकि, काउंटी जज मैंडी गेफेलर ने आशंका जताई है कि किस इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की वजह से धमाका हुआ होगा। टेक्सास के अग्निशमन अधिकारी कारणों की जांच कर रहे हैं।

100% LikesVS
0% Dislikes