वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा नितिन धवन.बटाला (गुरदासपुर)।

नापाक-पाक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा हैं। निरंतर भारत की सूबा पंजाब में लगती भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में ड्रोन भेज रहा हैं। ताजा मामला जिला गुरदासपुर के अधीन डेरा बाबा नानक की बीएसएफ चौकी चंदू वडाला में पाकिस्तान ड्रोन घुस आया। लगभग 250 मीटर की दूरी भीतर पाक ड्रोन घुसा। ताबड़तोड़ फायरिंग एवं रोशनी बम दागे गए। वापस पाकिस्तान लौट गया। सीमा सुरक्षा बल तथा पुलिस की विशेष टीम आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही हैं। किसी प्रकार से संदिग्ध वस्तु अभी तक नहीं मिली। इस बात की पुष्टि, सीमा सुरक्षा बल के शीर्ष प्रवक्ता ने की।
उन्होंने बताया कि शनिवार-रविवार की मध्यकालीन रात्रि चंदू वडाला चौकी पर सीमा सुरक्षा बल की टीम सरहद पर गश्त दे रही थी। पाकिस्तान की तरफ ड्रोन की आहट सुनाई दी। टीम एकदम सतर्क हो गई। ताबड़तोड़ गोलियां एवं रोशनी बम दागे गए। लगभग 5 मिनट तक ड्रोन की उपस्थिति दर्ज हुई। माना जा रहा है कि 250 मीटर भारतीय क्षेत्र में ड्रोन घुस आया था। घना अंधेरा तथा धुंध की वजह से देर रात्रि सर्च अभियान नहीं चलाया गया। गश्त टीम ने तत्काल सूचना अपने बड़े अधिकारियों के दे दी।
रविवार की अल-सुबह सीमा सुरक्षा बल एवं पुलिस की टीम द्वारा सर्च अभियान जारी हैं। खेत तथा आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान गहनता के साथ जारी हैं। फिलहाल, किसी प्रकार से कोई संदिग्ध चीज मिलने की कोई बात सामने नहीं आई।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान अक्सर ड्रोन के माध्यम से हथियार, नशे की खेप भेजकर पंजाब का माहौल खराब करने की फिराक में लगा हैं, जबकि, जांबाज सीमा सुरक्षा बल तथा पंजाब पुलिस, पाकिस्तान के नापाक इरादों को हमेशा ही ध्वस्त कर देती हैं।