बटाला ब्रेकिंग…….पाई-पाई का हिसाब रखता था सिंगर रंजीत बाबा का पीए ‘वोहरा’….5 घंटा चली आयकर विभाग की रेड., रिकॉर्ड किया जब्त

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.नितिन धवन.बटाला (गुरदासपुर)।

आयकर विभाग ने पंजाब में अपना शिकंजा कसना आरंभ कर दिया। आय से अधिक संपत्ति जोड़ने वालों के खिलाफ आय दिन दबिश दी जा रही हैं। ऐसा ही मामला पंजाब के जिला गुरदासपुर के बटाला से जुड़ा हैं। पंजाबी सिंगर रंजीत बावा तथा उनके पीए एवं खास मित्र डिप्टी वोहरा के आवास पर आयकर विभाग की अलग-अलग टीम ने दबिश दी। पता चला है कि लगभग चार जगह छापेमारी हुई। मालूम हुआ कि सिंगर रंजीत बावा की आय की पाई-पाई का हिसाब रखने वाले उनके पीए डिप्टी वोहरा के आवास सुबह से लेकर शाम तक कुल पांच घंटा टीम ने रेड की। अपने साथ कुछ  रिकॉर्ड जब्त करने की बात भी सामने आ रही हैं। फिलहाल, पीए का फोन नंबर बंद आ रहा हैं। उधर, रेड करने आई टीम ने मीडिया से दूरी ही बना रखी।

विभागीय सूत्रों की जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग को रंजीत बावा के बारे एक शिकायत हासिल हुई थी। शिकायत की जांच-पड़ताल करने वाली टीम के सामने आया कि रंजीत बावा आय का ब्यौरा छिपाकर रखते है, तथा आय भी कम भरते हैं। सूत्रों से इस बात भी पता चला है कि विभाग ने कई बार इस संबंध में रंजीत बावा को नोटिस भी भेजा, लेकिन, उसके बावजूद रंजीत बावा ने कोई उचित तरीके से जवाब नहीं दिया। 

एक उच्च स्तरीय टीम ने रंजीत बावा के आवास एवं उनके पीए संबंधित चार जगह छापा मारा। टीम के साथ केंद्रीय रिजर्व बल के जवान भी थे। छापेमारी के दौरान किसी को भीतर आने की अनुमति नहीं दी गई। टीम ने वहां से कुछ रिकार्ड जब्त किया। साफ नहीं हो पाया कि यह संपत्ति के दस्तावेज या फिर अन्य प्रकार के थे। 

डिप्टी वोहरा कांग्रेस के सक्रिय नेता

डिप्टी वोहरा कांग्रेस के एक सक्रिय नेता भी हैं। वह कांग्रेस की टिकट पर निगम चुनाव लड़ चुके हैं। चुनाव में वह हार गए थे। सिंगर रंजीत बावा के साथ उनके काफी पुराने रिश्ते हैं। पीछे से रंजीत बावा बटाला के निकटतम गांव वंडाला-ग्रंथीया के रहने वाले हैं। चंडीगढ़ में भी रंजीत बावा का आवास हैं। बटाला जब भी आते है तो डिप्टी वोहरा के पास जरुर ठहरते हैं। 

कोविड़-19 में किया सराहनीय कार्य

कोविड़-19 में रंजीत बावा तथा उनके पीए डिप्टी वोहरा ने काफी सराहनीय कार्य किए थे। गरीब तथा असहाय लोगों की मदद की। उनके तक राश्न तथा खाद्य समाग्री पहुंचाई। बीच-बीच में बावा भी बटाला आते थे तो वह भी जरुरतमंदों की मदद करते थे। 

किसान आंदोलन के समर्थन में पंजाबी इंडस्ट्री को किया था आमंत्रित

वर्ष 2020 में जब केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून पारित किए थे तो किसानों ने इन्हें नकार दिया था। तब सिंगर रंजीत बावा के पीए डिप्टी वोहरा ने सारी पंजाबी इंडस्ट्री को बटाला में किसानों के समर्थन में एक विशाल रैली दौरान उन्हें आमंत्रित किया था। उस दौरान पूरे पंजाब से काफी संख्या में लोग शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम के उपरांत किसानों को काफी समर्थन मिला था। 

जानकार बोले, बावा-डिप्टी है बेकसूर, जानबूझकर फंसाया जा रहा

वहीं, सिंगर रंजीत बावा तथा डिप्टी वोहरा के समर्थकों तथा जानकारों ने बोला कि वह दोनों बिल्कुल बेकसूर हैं, उन्हें जानबूझकर किसी षडयंत्र के तहत फंसाया जा रहा हैं। वह गरीबों के मसीहा होने के साथ-साथ हर किसी के दुख-सुख में शामिल होते हैं। कईयों की प्रतिक्रिया थी कि यह एक प्रकार से राजनीति का हिस्सा हैं। कोई बात नहीं वाहेगुरु, सब कुछ देख रहा है, सच्चाई एक दिन सामने आएगी।  

100% LikesVS
0% Dislikes