डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के आपमान का मामला…..नहीं थमा पंजाब की जनता का गुस्सा….जगह-जगह लग रहे धरने, अब NSA) लगाने पर अड़े

LDH BANDH 28.1.25

वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना। 

लगता है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने का मामला अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है, इसलिए, मंगलवार को भी पंजाब के कई शहरों में बंद का असर दिखाई दिया। प्रदर्शनकारी अब कथित अपराधी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाने पर अड़ चुके है। अब देखना होगा सरकार इस पर क्या फैसला लेती है। मंगलवार सुबह लुधियाना में माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब  प्रदर्शनकारियों ने अमृतसर-दिल्ली हाईवे को जाम कर दिया। आनन-फानन में पुलिस भारी संख्या में वहां पर पहुंच गई। जाम लगभग 5 किलोमीटर तक लग चुका है। वाहन चालक तथा राहगीर खासा परेशान है। 

 पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा


वहीं विजय दानव के नेतृत्व में घंटाघर चौक पर एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने विरोध मार्च निकाला और पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। दलित समुदाय के नेता यशपाल चौधरी और विजय दानव ने घटना की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने समाज में सभी को समान अधिकार दिए हैं और उनकी प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ अक्षम्य है।


…यहां खुले रहे बाजार, नहीं दिखा कुछ खास असर


हालांकि दलित समुदाय द्वारा किए गए बंद के आह्वान का शहर में कोई खास असर नहीं दिखा। व्यापारिक प्रतिष्ठान और बाजार आम दिनों की तरह खुले रहे। प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

100% LikesVS
0% Dislikes