वरिष्ठ पत्रकार. VIJAY SHARMA/समराला (लुधियाना)।
शादी का मज़ा तब किरकिरा हो गया जब दूल्हे की मां का मंडप में पर्स छीन कर एक अज्ञात फरार हो गया। पता चला है कि पर्स में डेढ़ लाख नकद तथा 50 हजार के आभूषण थे। वारदात की सभी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि वारदात को अंजाम देने वाला वेटर की ड्रेस में आया था। इस पूरे प्रकरण को लेकर पैलेस के संचालक तथा प्रबंधक कमेटी पर आरोप लग रहा है। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर केस की जांच आरंभ कर दी। मामला , बुधवार का बताया जा रहा है।
..क्या था पूरा मामला, जानिए, खास रिपोर्ट में…?
पंजाब के समराला के निजी पैलेस में शादी समारोह चल रहा था। शादी में आए लोग खाने-पीने और डांस में मशगूल थे। वहीं, दूल्हा गुरशरण दीप सिंह की मां मनजीत कौर अपने बेटे की शादी की खुशियों में व्यस्त थी। तभी शादी समारोह में एक चोर वेटर की ड्रेस पहनकर पहुंचा और मौका पाते ही दूल्हे की मां का पर्स चोरी कर फरार हो गया। पर्स में डेढ़ लाख रुपये नकद और करीब 50 हजार रुपये के गहने थे। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। दूल्हे ने इस घटना का जिम्मेदार बैंकट हॉल के मालिकों को बताया।
क्या कहती है पुलिस
इस संबंध में समराला पुलिस के एसएचओ गुरमीत सिंह ने कहा कि निजी पैलेस में हुई अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर ने वेटर जैसी ड्रेस पहनी हुई थी, जिसकी सीसीटीवी फोटो भी सामने आई है। पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।