PUNJAB BREAKING….इस आग ने 2 युवाओं की ले ली जान…..2 अस्पताल में कर रहे जीवन-मौत से संघर्ष, यह निकली असल वजह

Created with GIMP

वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना। 

अभी-अभी पंजाब के शहर लुधियाना से बहुत बड़ी खबर सामने आई। रता चला है कि यहां पर एक साईकिल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस भयानक आग 2 श्रमिक जल कर राख हो गए, जबकि, दो 70 फीसद झुलस चुके है। दमकल विभाग , सिविल तथा प्रशासन की तरफ से राहत कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि आग देर सायं को लगी। प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह कैमिकल और ज्वलनशील पदार्थ  को बताया जा रहा है। जबकि, प्रशासन ने इस बात की अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की। इस हादसे को लेकर प्रशासन की तरफ से जांच का आदेश दे दिया गया। 

क्या था मामला, किस जगह लगी आग, जानिए, विशेष रिपोर्ट..?

लुधियाना के गिल रोड विश्वकर्मा चौक के पास सोमवार की शाम को एक साइकिल फैक्टरी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी ज्यादा फैल गई कि कुछ मजदूर अंदर ही फंस गए। आग लगने से फैक्टरी में भगदड़ मच गई। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। किसी ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने के बाद 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाए जाने के बाद दोनों मृतकों के शव बाहर निकाले गए। 

मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान रिहान (16) और नियाज (17) के रूप में हुई है, जबकि जो घायल हैं उनकी पहचान आरिफ और अली के रूप में हुई है। इलाका विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू और थाना डिवीजन छह की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इस मामले में जांच कर मोनू साइकिल इंडस्ट्री के मालिक गुरप्रीत सिंह उर्फ मोनू गाबा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

फैक्टरी में नाबालिग करते हैं काम


मोनू साइकिल इंडस्ट्री में साइकिल के पार्ट्स और गद्दी के कवर बनाए जाते हैं, जहां पर कैमिकल के साथ सोल्यूशन का प्रयोग होता है। फैक्टरी में कई नाबालिग काम करते हैं। जबकि अंदर इतने कैमिकल और ज्वलनशील पदार्थ रखे हुए थे। इसकी जिम्मेदारी सीधे-सीधे फैक्टरी मालिक की है।

क्या कहती हैं पुलिस


थाना डिवीजन 6 की एसएचओ इंस्पेक्टर कुलवंत कौर ने बताया कि फैक्टरी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी तक की जांच में आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन यही सामने आ रहा है कि अंदर जो कैमिकल और सोल्यूशन पड़ा था उसकी वजह से आग लगी है। अंदर कोई सेफ्टी सिस्टम भी नहीं थे, न ही फायर सिस्टम था न ही किसी तरह का कोई ओर उपकरण था जिससे बचा जा सके। उन्होंने कहा कि फैक्टरी मालिक अभी वहां से निकल गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

100% LikesVS
0% Dislikes