VIRUL-VIDEO–गले में तख्तियां डालकर लिखा -मैं चोर हूं, मैं अपना गुनाह मान रही हूं।

CRIME SNE NEWS IMAGE (FILE PHOTO)

SNE NETWORK.LUDHIANA.

यहाँ से शर्मनाक घटना सामने आई है। एक फैक्ट्री मालिक ने एक परिवार की 3 बेटियों, 1 बेटे और उनकी मां का मुंह काला करके पूरे मोहल्ले में घुमाया। फैक्ट्री मालिक को रोकने की जगह लोग हंसते और तमाशा देखते रहे। परिवार के चारों सदस्यों के गले में तख्तियां डाल कर उन्हें बेइज्जत किया गया। तख्तियों पर मैं चोर हूं लिखा। पूरे घटना स्थल की इलाके में मौजूद लोगों ने वीडियो भी बनाई। इस मामले में थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस सख्त एक्शन ले रही है।

दरअसल, मामला बहादुरके रोड के एकजोत नगर का है। एक फैक्ट्री में काम करने वाले परिवार-(तीन बेटियां, बेटे और मां) को लोगों ने कपड़ा चोरी करने के आरोप में पकड़ा। इसके बाद फैक्ट्री मालिक ने उन सभी के मुंह काले कर दिए। उन सभी के गले में चोर लिखी तख्तियां डालकर गलियों में घुमाते हुए गलत कमेंट किए। किसी भी व्यक्ति ने फैक्ट्री मालिक को ऐसा करने से नहीं रोका और न ही पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी। पुलिस के पास तो यह शिकायत पहुंची ही नहीं लेकिन वीडियो काफी वायरल हो गई। यह भी पता चला है कि जिन 3 किशोरियों का मुंह काला करके घुमाया है उन किशोरियों में एक का रिश्ता तय हो गया है।

फैक्ट्री मालिक ने परिवार के पांचों सदस्यों के गले में तख्तियां डालकर कर अपराध मनवाने का अमानवीय शर्मनाक तरीका आजमाया। गले में तख्तियां डालकर लिखा था कि-मैं चोर हूं, मैं अपना गुनाह मान रही हूं। लोग परिवार को गली में घुमाते हुए चोर-चोर के नारे भी लगाते वीडियो में नजर आए। परिवार के साथ लोगों ने भी धक्का-मुक्की की। कुछ लोगों ने लड़कियों को गालियां भी दी। इलाके के बड़े-बड़े कारोबारी अपनी फैक्ट्रियों के बाहर खड़े होकर ये तमाशा देख कर हंस रहे थे।

सीसीटीवी में कैद हुई थी चोरी की घटना


घटना शाम करीब चार बजे के बाद की है। लोगों के अनुसार एक होजरी फैक्ट्री में एक ही परिवार की तीन बेटियां, बेटा और मां काम करते हैं। उन पर मालिक ने आरोप लदाया कि पिछले काफी समय से फैक्ट्री से कपड़ा चोरी हो रहा था। इसलिए उन्होंने सीसीटीवी कैमरों पर नजर रखनी शुरू की। अचानक उन्होंने स्टाफ के पांचों लोगों को रंगे-हाथ पकड़ लिया। इनमें तीन लड़कियां नाबालिग है।

थाना बस्ती जोधेवाल के SHO जसबीर सिंह बोले…


घटना बहुत ही शर्मनाक है। किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। वीडियो मेरे पास आई है। जल्द से जल्द इस मामले में जांच कर बनता सख्त एक्शन लिया जाएगा। लोगों से अनुरोध है यदि कही कोई अपराध हो रहा है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

100% LikesVS
0% Dislikes