एसएनई नेटवर्क. अंतरराष्ट्रीय डेस्क।
पाकिस्तान अमानवीय हरकतों में जरा सा भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा हैं। खासकर, वहां पर रहने वाले हिंदू, सिख भाईचारे के खिलाफ आए दिन अत्याचार कर रहा हैं। ताजा मामला पाकिस्तान के ननकाना साहिब से जुड़ा हैं। वहां के एक सिख परिवार के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया। घटनाक्रम दो दिन पुरानी बताई जा रही हैं। परिवार में सरकार तथा प्रशासन के खिलाफ काफी रोष हैं। भारत में इस घटनाक्रम को लेकर सिख समुदाय में काफी गुस्सा हैं। दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीपीसी) अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने पाकिस्तान सरकार का विरोध किया। भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के ननकाना साहिब में रहने वाले एक सिख परिवार पर वहां के गुंडा तत्व ने दो दिन पूर्व बुरी तरह से मारपीट की। पीड़ित परिवार पुलिस प्रशासन के पास शिकायत लेकर गया। वहां से परिवार को किसी प्रकार से कोई इंसाफ नहीं मिला। सिख समुदाय ने पीड़ित परिवार के पक्ष में वहां की सरकार से मुलाकात भी की, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार को वैश्विक मंच की तरफ से कई बार अमानवीय घटनाओं को लेकर फटकार भी लग चुकी हैं, लेकिन कोई सुधार नहीं आ रहा हैं। इधर, सिख समुदाय ने पाकिस्तान के खिलाफ रोष जताते हुए , भारतीय हकुमत से इंसाफ की मांग की।
जबरन निकाह किए जा रहें
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के इस्लामिक समुदाय हिंदू, सिख समुदाय की लड़कियों को जबरदस्ती अपहरण कर . उनका धर्मांतरण किया जा रहा हैं। उन्हें मुस्लिम धर्म में तब्दील किया जा रहा हैं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ समय में इस प्रकार की कई घटनाएं सामने आई। शर्म की बात है कि इन मामलों को लेकर पाकिस्तान सरकार एवं प्रशासन एकदम चुप बैठा हैं।