वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ नेता स्वामी मेघनाथ का बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने पन्नू को ललकारते हुए कहा कि अगर दम है तो वह अमृतसर की धरती पर पांव रखे। सोशल मीडिया में धमकियां देना बंद करें तथा मैदान में उतर कर भारतीयों का सामना करें। पता चल जाएगा कि किसमें कितना दम हैं। विदेशी एजेंसियों के बल पर भारत के खिलाफ जहर उगलना बंद करें। यह उसके लिए तथा समर्थन करने वाली शक्तियों के लिए बेहतर होगा। पन्नू ने कुछ दिन पहले भारत की एकता, अखंडता को भंग करने को लेकर एक वीडियो में श्री दुर्ग्याणा मंदिर के कपाट बंद कर श्री हरमंदिर साहिब में चाबी सौंपने की नसीहत दी थी। मेघनाथ बुधवार को पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
स्वामी मेघनाथ ने कहा कि पन्नू अक्सर भारत का माहौल खराब करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेता हैं। आए दिन सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड कर भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता हैं। इसके खिलाफ भारत के विभिन्न प्रांत की थाना पुलिस में अलग-अलग धाराओं के अधीन दर्जन भर से ऊपर मामले दर्ज हैं। भारत ने कई बार अमेरिका तथा कनाडा को पन्नू आतंकी के खिलाफ पक्के प्रमाण देकर कड़ी आपत्ति जताई। लेकिन, विदेशी सरकार ने अब तक पन्नू के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की हैं।
उधर, पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि पन्नू के खिलाफ अमृतसर के थाना डी डिवीजन में मामला दर्ज किया गया। उसके खिलाफ श्री दुर्ग्याणा मंदिर बंद करने की धमकी देने के अपराध में कार्रवाई हुई।