वरिष्ठ पत्रकार.AMRITSAR।
टैक्सी चालक की बेरहमी से हत्या करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला, पंजाब के जिला अमृतसर से जुड़ा हैं। हत्या को अंजाम देने वाले मृतक के जानकार बताए जा रहे हैं। किराए के पैसे के लेनदेन की वजह से हत्या को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि पूर्व में कथित अपराधियों ने मृतक की मौत की वजह हार्ट-अटैक बताई थी। पुलिस ने जब इस मामले को गंभीरता से लिया तो वारदात के पास लगे सीसीटीवी में सारी सच्चाई सामने आ गई। बताया जा रहा है कि मृतक के सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर वारदात को अंजाम दिया था।
29 जनवरी को मृतक टैक्सी चालक गांव डडुआणा निवासी गुरजीत सिंह श्री दरबार साहिब के पास खड़ा था। उसके जानकारी हरविंदर सिंह, बलविंदर सिंह निहंग उनके पास आए। किराए के पैसे को लेकर आपस में विवाद हो गया। घना अंधेरा होने की वजह से चालक के सिर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। तत्काल जमीन पर गिर गया। चालक के मोबाइल से पत्नी को फोन कर दिया। उसे बताया कि गुरजीत को हार्ट-अटैक आ चुका हैं। अस्पताल लेकर जा रहे हैं। थोड़ी देर उपरांत फोन किया कि उसकी मृत्यु हो गई। किसी जानकार ने पुलिस को सूचित कर दिया कि मामला हत्या से जुड़ा हैं।
पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। मृतक के जानकारों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की। उन्होंने सच्चाई तो बयां कर दिया। पुलिस ने वारदात स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को सबूत के आधार पर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी में वारदात को साफ तरीके से देखा जा सकता हैं।