AMRITSAR—शोभायात्रा में दिखा श्रद्धालुओं का उत्साह…..मनमोहक रही झांकियां, संत-समाज भी हुआ शामिल

शिवानी सोनी.अमृतसर। 

सतगुरु बावा लाल दयाल जी की 669 वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक विशाल व भव्य शोभा यात्रा शुक्रवार को परम पूजनीय श्री 108 महंत अनंत दास जी महाराज जी की अध्यक्षता में मंदिर श्री लाल द्वारा कर्मो दियोड़ी से सुबह लगभग बारह बजे निकाली गई । शोभा यात्रा मंदिर श्री बावा लाल दयाल जी लाल द्वारा कर्मो दियोडी से शुरू होकर शहर के विभिन्न बाजारों से निकली। इस बात की पुष्टि, मंदिर प्रबंधन ने की।

शोभा यात्रा में एक भव्य रथ पर महंत अनंत दास जी महाराज, आम आदमी पार्टी (विधायक) कुंवर विजय प्रताप सिंह  सर्थिक विराजमान थे।  सतगुरु श्री बावा लाल दयाल जी के जीवन पर आधारित व देवी देवताओं की मनमोहक झांकियां सुशोभित थी।भजन कीर्तन मंडलियां, बैंड बाजे,स्कूली छात्र छात्राएं , हाथी,घोड़े,सैकड़ों गाड़ियों में सवार संत समाज के लोग शामिल हुए। लोगों ने शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा करके बावा जी के विभिन्न पदार्थों के अटूट लंगर वितरित किए गए। सतगुरु बावा लाल दयाल जी महाराज जी की जयंती 11 फरवरी को बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई जाएगी।

जानिए, किन-किन स्थानों से निकली शोभायात्रा

कर्मो दियोडी से शुरू होकर शहर के विभिन्न बाजारों कटरा जैमल सिंह, बाजार पश्चिम वाला, चौक फरीद, हॉल गेट ,हाल बाजार, रामबाग, कटरा बगिया से होती हुई पुनर उक्त स्थान पर समाप्त हुईं । श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला। प्रशासन ने खास प्रबंध किए थे। हर जगह लंगर तथा पानी का विशेष प्रबंध किया गया था। 

100% LikesVS
0% Dislikes