AMRITSAR-एक्स ने हटाई ‘SGPC’ की 2 पोस्ट, मचा बवाल, E-MAIL में किसका दिया हवाला…जानिए, किसने बोला लोकतंत्र पर हमला

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर.चंडीगढ़।   

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के 2 पोस्ट को एक्स (पूर्व में ट्वीट) को हटाया गया। इस बात की पुष्टि खुद एसजीपीसी ने की। एक्स ने यह कार्रवाई केंद्र सरकार के कहने पर की। एसजीपीसी ने एक्स तथा भारत सरकार की कायप्रणाली पर कड़ी आपत्ति जताई। बताया कि इन पोस्ट में किसी प्रकार से कोई आपत्तिजनक नहीं लिखा था। ऐसा करके बोलने तथा लिखने की लोकतंत्रता पर बड़ा हमला किया गया। केंद्र सरकार तथा एक्स को एक पत्र लिख कर भेज दिया गया। 

प्रबंधक समिति ने कहा कि एसजीपीसी सिखों की प्रतिनिधि संस्थान है। देश-विदेश के सिखों की भावनाएं जुड़ी है। हर कार्य कानून तथा मयार्दा के साथ किया जाता है। पिछले दिनों, किसानों के साथ किए बल प्रयोग तथा उनकी समस्याओं के समाधान निकालने के लिए केंद्र सरकार के प्रति पोस्ट डाली थी, जबकि, नवंबर में प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के उत्सव पर देश-विदेश की संगत को शुभकामनाएं देने की पोस्ट डाली गई। इन दोनों पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। 

बताया कि इसके लिए उन्हें एक्स की तरफ से ईमेल भेजा गया। उसमें केंद्र सरकार के कहने पर इन पोस्ट को हटाने का हवाला दिया गया। केंद्र सरकार को इस मसले पर एक पत्र लिखा गया। अब बोलने लिखने की लोकतांत्रिक स्वतंत्रता पर हमला हुआ। 

100% LikesVS
0% Dislikes