सनसनीखेज खबर……….बच्चे की भूख-प्यास मिटा नहीं पाई मां…….फिर ऐसा कदम उठाया कि सोचने वाला रह गया दंग

SUNSANIKHEJ KHABAR BY SNE IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

मां ने ही अपने 10 साल के बेटे की हत्या कर दी। हत्या को अंजाम एक प्रतिबंधित दवा देकर दिया। बेहोशी की हालत में बच्चें को जमीन के भीतरगड्‌ढे में दफना दिया और फिर वहां से निकाल कर बस स्टैंड छोड़ आई। इसका खुलासा उसने पुलिस पूछताछ में किया। महिला की पहचान वीरपाल कौर के रूप में हुई है। मामला, पंजाब के जिला मानसा के एक क्षेत्र से है। 


कातिल मां के मुताबिक बेटे अगमजोत को जिल्लत भरी जिंदगी से बचाने के लिए उसने ये कदम उठाया। उसका बेटा ठीक नहीं था। पति एक नंबर का शराबी था। फिलहाल जेल में बंद है। ससुराल वालों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।  पति पिछले ढाई सालों से जेल में बंद है। उसने आरोप लगाया है कि पति के जेल में जाने के बाद ससुराल वालों ने उसकी कोई मदद नहीं की। उसके पास खाने के लिए भी कुछ नहीं था। हर रोज बच्चों सहित भूखे सोना पड़ता था। उसे लगता था कि दोनों की जिंदगी खराब हो चुकी है। यही जिंदगी उसके बेटे को आगे भी मिलेगी और वे इसे देख ना सकी। अंत में उसने अपने बेटे को मारने का फैसला कर लिया।

100% LikesVS
0% Dislikes