PATHANKOT EXCLUSIVE…इसने चढ़ाए थे भगवान शिव की मूर्ति के चरणों में 100 RS. का PAK. नोट ……..जल्द ही POLICE कर सकती है बड़ा खुलासा

वरिष्ठ पत्रकार.पठानकोट। 

ऐतिहासिक बर्फानी मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति के चरणों में 100 रुपये का पाकिस्तानी नोट चढ़ाने वाले का पता चल गया। फिलहाल, पुलिस ने उक्त व्यक्ति की पहचान जांच का विषय बताते हुए सार्वजनिक नहीं की। हालांकि, पुलिस विभाग के विश्वसनीय सूत्रों ने इस बात की पुष्टि कर दी है। बताया जा रहा है कि मंदिर पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन के निकट है। उक्त पाकिस्तानी नोट पर एक तरफ जिन्ना और दूसरी तरफ दुनिया के दूसरे सबसे बड़े पर्वत की तस्वीर बनी हुई थी। पाकिस्तानी नोट मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी।

जानकारी के अनुसार, मंदिर के सेवादारों ने पाकिस्तान नोट मिलने की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस स्टेशन में दी। इससे एक बात साबित हो जाती है कि दहशतगर्द जिले में इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच भी दहशत का माहौल पैदा करने में कामयाब हो गए। बता दें कि जिले के पड़ोसी राज्य जेएंडके में हाल ही में कई बड़े आतंकी हमले हुए है और उसके बाद पठानकोट में भी हाई अलर्ट हो चुका है। 

बाहरी फोर्स भी लगाई

पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि जिले में बाहरी राज्यों से भी फोर्स लगाई है और आए दिन पुलिस, बीएसएफ और आर्मी कभी बार्डर क्षेत्र व शहरों में सर्च आपरेशन चला लोगों की तलाशी ले रही है। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के उपरांत एक संदिग्ध का पता ला। पुलिस ने हर एंगल से उस संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। क्या कोई पाकिस्तानी संपर्क सामने आया है, इस बारे पुलिस ने अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं की। लेकिन, सूत्रों के हवाले से संदिग्ध को पकड़ लिया गया है। जल्द ही पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है। 

50% LikesVS
50% Dislikes