MUST READ…….. बाहर से जड़ दिया ताला, कई घंटे कक्षा में रोता रहा बच्चा, पढ़े, किस स्कूल की है इतनी बड़ी लापरवाई

STUDENT INSIDE THE CLASS BUT OUTSIDE CLOSED THE LOCK BY SNE NEWS IMAGE

SNE NETWORK.FEROJPUR.

पंजाब के फिरोजपुर सरकारी स्कूल में लापरवाही उजागर हुई है। यहां स्कूल स्टाफ एक बच्चे को कक्षा में ही छोड़कर बाहर से ताला लगाकर चला गया। बच्चा डरा सहमा कक्षा के अंदर अकेला ही बंद था। छुट्टी होने के काफी देर बाद तक बच्चा घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। गांव में अफरातफरी मच गई। स्कूल के बंद कमरे से बच्चे की रोने की आवाज आई तो कमरे में लगे ताले की चाबी मंगवाकर ताला खोला गया। जब बच्चे को बाहर निकाला तो वह घबराया हुआ था।

दादी मनजीत कौर ने बताया कि उसका पोता लवप्रीत स्कूल से छुट्टी होने के काफी समय तक घर नहीं पहुंचा तो तलाश शुरू कर दी गई। गांव के गुरुद्वारे में पोते को देखने पहुंची वहां भी नहीं मिला तो गांव में घर-घर बच्चे की तलाश की। उसकी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों से पूछताछ की गई। बच्चों ने बताया कि लवप्रीत कक्षा में बैंच पर सो रहा था। गांव के लोग स्कूल पहुंचे तो कक्षा में से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। बच्चे को कक्षा से बाहर निकाला तो वह डरा हुआ था।

उधर, शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। अगर शिकायत आएगी, तो मामले की जांच के बाद संबंधित शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

100% LikesVS
0% Dislikes