BIHAR…. इस भाजपा नेता ने बांटी तलवार और रामायण, जानें, किस-किस नेता को लगी मिर्च

MLA MITILESH KUMAR BJP (FILE PHOTO)

SNE NETWORK.NEW DELHI.

बिहार भाजपा के एक विधायक मिथिलेश कुमार दुर्गा पूजा के पांडालों में घूम-घूम कर लोगों को रामायण और तलवार बांट रहे हैं। इससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। बिहार भाजपा के कुछ नेताओं ने अपने इस नेता के कार्य को सही ठहराया है तो वहीं विपक्षी दल राजद ने कहा है कि इससे भाजपा की असलियत खुलकर सामने आ गई है।

यह पूरा विवाद तब खड़ा हो गया जब सीतामढ़ी के भाजपा विधायक मिथिलेश कुमार इस नवरात्रों में दुर्गा पूजा पांडालों में घूम-घूमकर लोगों को तलवार और रामायण बांटते दिखाई दिए। उन्होंने सामान्य लोगों के साथ-साथ कुछ मंदिरों के पुजारियों को भी तलवार बांटी। भाजपा विधायक के इस कृत्य पर पार्टी नेताओं ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। लेकिन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मिथिलेश कुमार से इस कृत्य को सही ठहराया है। उन्होंने कहा है कि देवी दुर्गा के एक हाथ में शंख और शास्त्र हैं तो एक हाथ में तलवार भी है। यह इस बात का सूचक है कि शास्त्र के साथ शस्त्र की भी आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि हर हिंदू को विजयादशमी पर शास्त्रों का पूजन करना चाहिए।

राष्ट्रीय जनता दल नेता अभिषेक यादव ने आरोप लगाया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनावों को देखते हुए इस तरह की हरकत की जा रही है, लेकिन बिहार को सांप्रदायिकता का जवाब देना आता है।

100% LikesVS
0% Dislikes