PUNJAB के इस हिस्से से मिला PAKISTANI करोड़ों का चिट्टा…..लगातार तीसरे दिन खेप बरामद

वरिष्ठ पत्रकार.पठानकोट। 

पाकिस्तान अपनी आदतों में बिल्कुल सुधार नहीं कर रहा है। खुफिया एजेंसी (आईएसआई) की मदद से भारत में चिट्टा भेजने का निरंतर प्रयास कर रहा है। लेकिन, बहादुर तथा जांबाज सीमा सुरक्षा बल उनके नापाक इरादों को हमेशा की तरह नाकाम ही कर देते है। ताजा मामला पंजाब के भारत-पाक सीमांत क्षेत्र पठानकोट के हल्का भोआ में स्थित गांव अखवाड़ा से जुड़ा है। यहां पर पाकिस्तान से भेजी गई कुल 3 किलोग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद कर किया गया। इस बात की पुष्टि, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक शीर्ष अधिकारी ने की। 

गांव के लोगों ने बताया कि यहां एक हेरोइन का पैकेट मिला था, उसी के साथ वाली जगह पर ही अन्य 2 नए पैकेट मिले है। इन पैकेटों में भी बड़ी मात्रा में हेरोइन होने की आशंका है। पिछले 15 दिनों में दो बार ड्रोन और तीन बार हेरोइन की खेप बरामद हो चुकी है। थाना नरोट जैमल सिंह की पुलिस और सेना समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं। एक अनुमान के मुताबिक, इसकी कीमत 20 करोड़ के पार बताई जा रही है। 

100% LikesVS
0% Dislikes