BREAKING NEWS….पाई-पाई से इकट्ठा किया था समान……एक रात में ही चोरों ने कर दिया सब कुछ साफ…सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

CCTV CAMERA KPT....1

वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला। 

यहां पर चोरी की वारदात को अंजाम देना अब आम बात हो चुकी है। मामला जुड़ा हुआ कपूरथला गांव सैदो भुलाना से है। वारदात 29 दिसंबर देर की बताई जा रही है। वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी है। जिस घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, वह किसी किराएदार के पास है। अमृतसर का रहने वाला रमन कुमार सरकारी स्कूल का अध्यापक बताया जा रहा है। वह स्कूल छुट्टियों होने की वजह से अपने घर अमृतसर गया था। पुलिस ने 2 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। चारी लाखों की हिसाब से बताई जा रही है। 

क्या था पूरा मामला जानें, इस खास रिपोर्ट में…..?

29 दिसंबर की देर रात गांव सैदो भुलाना में एक बाइक सवार में 2 अज्ञात एक घर में धावा बोलते है। चेहरा एक किसी चीज से ढका हुआ था। घर के बाहर ताला लगा था। ऐसे में दीवार फांद कर भीतर घुस जाते है। वहां से सैमसंग की LED टीवी, इनवर्टर सेट, कोट पैंट सूट तथा हजारों रुपए की नगदी चुरा कर ले जाते है। वारदात बारे जब पड़ोसियों को पता चलता है तो इसके बारे किराएदार को फोन पर सूचित कर दिया जाता है। 

हर पहलू पर की जा रही जांच

केस के जांच पड़ताल करने वाले पुलिस अधिकारी ने बताया कि 2 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। चोरी 29 दिसंबर की रात को हुई। सीसीटीवी फुटेज में वारदात को अंजाम देने वालों की हरकत कैद तो जरुर हो गई है। लेकिन, चेहरा अभी तक पहचान में नहीं आ रहे है। जल्द ही पकड़ कर उन्हें सलाखों के पीछे धकेल दिया जाएगा। 

100% LikesVS
0% Dislikes