BREAKING NEWS…….बेबस पुलिस…….महिला पुलिस अधिकारी का तोड़ दिया हाथ…..बाकी सबको भाग कर बचानी पड़ी जान

वरिष्ठ पत्रकार.फाजिल्का (फिरोजपुर)। 

यहां पर पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इस हमले में महिला एसएचओ के हाथ की हड्डी टूट गई। जबकि, सुरक्षा कर्मी की वर्दी को फाड़ दिया गया। मामला, पंजाब के फाजिल्का शहर  के अधीन एक क्षेत्र से जुड़ा है। हमलावरों की कुल 2 दर्जन के करीब थी। मामला, 2 दिन पुराना है। यह हमला तब हुआ, जब पुलिस तस्करों को पकड़ने के लिए गई थी। पुलिस ने इस मामले में 2 दर्जन के करीब तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। किसी की गिरफ्तारी के बारे पुष्टि नहीं हुई। 

क्या था पूरा मामला


जांच अधिकारी बलकार सिंह ने बताया कि वह  गांव प्रभात सिंह वाला उताड़ पहुंचे और वहां पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए गांव ढंडी कदीम में 2 किलो हेरोइन की खेप के आने की सूचना मिली। पुलिस ने देर रात 12 बजे ट्रैप लगाया, जिसकी भनक नशा तस्करों को लग गई। पुलिस की सतर्कता के चलते न ड्रोन आया और न पाक से कन्साइनमेंट आई। बाद में पुलिस को सूचना मिली कि भगोड़ा तस्कर अमनदीप सिंह उर्फ अमना निवासी ढंडी कदीम पड़ोसी करनैल सिंह के घर में छिपा हुआ है।

इन्होंने किया हमला

उन्होंने साथी कर्मचारियों के साथ करनैल सिंह के घर पर रेड की। जहां पुलिस के पहुंचते ही आरोपी करनैल सिंह, बब्बल कौर, शर्मा सिंह, सुंदरा बाई, कुलवंत सिंह, मीता रानी, शिंदर सिंह, गुरमीतो बाई निवासी गांव ढंडी कदीम, बलजीत सिंह, मनजीत कौर निवासी गांव हजारा राम सिंह वाला और अन्य 5 लोगों ने हमला कर दिया।

दो आरोपी गिरफ्तार.


पुलिस ने करनैल सिंह और बब्बल कौर को काबू किया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। इधर, डीएसपी जितेंद्र सिंह का कहना है कि पाकिस्तान नंबर एक्टिवेट हैं, जिनके जरिए ड्रोन की खेप मंगवाई जा रही है। पुलिस टीम द्वारा वाट्सएप नंबरों का डंप मंगवाया जा रहा है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

100% LikesVS
0% Dislikes