AMRITSAR…क्या…फिर से गुमटाला चौकी में हुआ धमाका…या फिर महज अफवाह…जानिए, इस पुलिस आफिसर की जुबानी..?

BLAST IMAGE CREDIT BY SNE NEWS (INT.)

पवन कुमार.अमृतसर (चंडीगढ़)।

विदेश में बैठे आईएसआई के इशारे पर काम करने वाले आतंकी समर्थित गैंगस्टर आए दिन पंजाब का माहौल खराब करने के लिए कई प्रकार के षडयंत्र रचते है। जबकि, पंजाब पुलिस इनके नापाक इरादों को हमेशा ही नाकाम कर देती है। पिछले दौर में कई गिरफ्तारियों ने इस बात का सबूत भी दिया है। ताजा मामला, पंजाब की पवित्र गुरु नगरी अमृतसर से जुड़ा है। शुक्रवार को गुमटाला चौकी में धमाका की बात सामने आई। ठीक उस दिन पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया भी शहर में उपस्थित थे। इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने वीडियो के माध्यम से एक बयान जारी कर कहा कि उनकी जांच में धमाका होने की बात बिल्कुल झूठ तथा अफवाह साबित हुई। मीडिया से अनुरोध करते कहा कि कोई खबर प्रकाशित या प्रसारित करने से पूर्व इसकी पुष्टि अवश्य कर लें। 

शुक्रवार की देर सायं एक गुमटाला चौकी के पास स्थित एक धमाका होने की खबर को कुछ मीडिया हाउस ने प्रकाशित तथा प्रसारित किया। उस समय शहर में नशे के खिलाफ युद्व अभियान के तहत प्रदेश के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया पद् यात्रा पर थे। जब पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को इस खबर के बारे पता चला तो पुलिस विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने इस मसले संबंधी वीडियो जारी करते कहा कि यहां पर कोई धमाका नहीं हुआ, महज एक प्रकार से अफवाह थी। आम-जनता से अपील की कि वे लोग इस प्रकार की झूठी अफवाह से बचें। 

पूर्व में उक्त अधिकारी ने धमाका नहीं होने की पुष्टि की थी…..बाद में जांच पड़ताल में कुछ अपराधी पकड़े थे

बता दें कि कुछ माह पहले गुमटाला चौकी में एक धमाका हुआ था। उस समय पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने वीडियो जारी बयान देते कहा था कि पुलिस कर्मचारी की कार में धमाका हुआ था। यह किसी प्रकार से कोई अन्य धमाका नहीं थी। लेकिन, केस की जांच प्रक्रिया आगे बढ़ी तो पता चला है कि वाक्य में चौकी में धमाका किया था। इस मामले में विदेश में बैठे कथित अपराधियों का नाम सामने आया था। कुछ गिरफ्तारियां भी हुई थी।  

100% LikesVS
0% Dislikes