VIRUL VIDEO—-घर के बाहर लूट…….चैन खींच फरार हुआ झपटमार, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें

GOLD CHAIN SNATCHED VIRUL VIDEO PUNJAB IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार.पंजाब। 

मंगलवार को सुबह एक वीडियो पंजाब के मालवा क्षेत्र से लूट की वारदात को लेकर काफी तेजी से वायरल हो रही है। हैरान करने वाली बात है कि वारदात को अंजाम घर के बाहर ही दिया गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कैसे दंपत्ति स्कूटी सवार घर के बाहर खड़ा होता है कि अचानक एक अज्ञात सिख का चेहरा ढका हुआ काफी चुतराई से महिला के गले से सोने की चेन खींच कर फरार हो जाता है। इतने में आस पास के लोग इकट्ठा हो जाते है। बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें सीसीटीवी कैमरा की है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए केस की जांच आरंभ कर दी। वारदात किस शहर या फिर मोहल्ले की है, इस बारे जानकारी नहीं हासिल हो पाई। लेकिन, वीडियो सोशल मीडिया में एक चर्चा का विषय बन चुकी है। 

इस समय पंजाब की जनता में सरकार के प्रति यह संदेश जा रहा है कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था का हाल काफी बुरा है। क्योंकि, आए दिन लूट जैसी वारदात सरेआम घटित हो रही है। कुछ ऐसी भी वारदात हुई जिन्हें पुलिस अभी तक ट्रेस ही नहीं कर पाई। ऐसे में सवाल इस बात का उठता है कि पंजाब की जनता इंसाफ के लिए जाए तो कहां जाए। कैसे जनता के बीच जो अपराधियों का खौफ है, उसे किस प्रकार से हटाया जाए। चाहे सीएम पंजाब तथा डीजीपी पंजाब कानून व्यवस्था को लेकर लाख दावे करते है कि पंजाब में अब कानून व्यवस्था एकदम सही है, लेकिन, सच्चाई की बात कीजिए तो इन घटनाओं से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार-पुलिस का दावा एकदम गलत है। 

वायरल वीडियो का सच

एक दंपत्ति स्कूटी सवार होकर घर के पास पहुंचते है तो एक अन्य मोटरसाइकिल सवार उसका पीछा करता  है। जब दंपत्ति उतरने लगते है तो  बाइक सवार एक सिख (चेहरा ढका ) हुआ काफी चुतराई से महिला की सोने की चेन छीनकर फरार हो जाते है। आसपास के लोग इकट्ठा हो जाते है तो वे लोग बाइक का पीछा करते है , लेकिन उन्हें पकड़ नहीं पाते है। 

100% LikesVS
0% Dislikes