PUNJAB BREAKING….निहंगों की वो शर्मनाक करतूत….पंजाब के रखवालों (पुलिस) के साथ ही भिड़ गए…आगे क्या हुआ, जानिए, खास रिपोर्ट में…..?

NIHANG SINGH BETWEEN POLICE FIGHT AT MOGA

वरिष्ठ पत्रकार.मोगा।

निहंग पंजाब की आन-बान-शान के लिए खतरा साबित हो रही है। ताजा घटना पंजाब के जिला मोगा से सामने आई। यहां पर रविवार को निहंगों की समूह ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि बीच सड़क पर निहंगों ने तलवार निकाल ली और पुलिस के साथ भिड़ गए। यह नजारा देख वहां खासी भीड़ जमा हो गई। बीच सड़क पर हो रहे इस बवाल की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया। सैकड़ों वाहन जाम फंस गए।

बताया जा रहा है कि घटना मोगा के जीटी रोड पर कोटकपूरा बाईपास की है। बाईपास के पास एक होटल के बाहर पुलिस और निहंगों के बीच जमकर झड़प हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मामला जीटी रोड पर होटल में पहुंचे निहंगों का होटल मालिक के साथ झगड़ा हो गया। होटल मालिक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो निहंगों ने पुलिस के साथ भी हाथापाई की। पुलिस मौके पर पहुंची और निहंगों को साथ ले जाने लगी। इस पर निहंग भड़क गए और उन्होंने पुलिस के साथ हाथापाई की। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों पर मामला दर्ज कर किया।

100% LikesVS
0% Dislikes