कैप्टन का टोटका…जीत सुनिश्चित करने के लिए दान में दिया पाड़ा, सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही तस्वीरें

वरिष्ठ पत्रकार अमरजीत सिंह. पटियाला।   

कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी जीत को सुनिश्चित बनाने के लिए कई प्रकार के टोटके में पड़ गए। ताजा उदाहरण, एक वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है, कैसे मोती महल  में पंडित पूजा करते दिखाई दे रहे है तथा पास ही भैंस का पाड़ा (कटड़ा) दिखाई दे रहा है। पता चला है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी जीत को सुनिश्चित बनाने के लिए मोती महल में प्रसिद्ध का आगमन कराया। पूजा करते हुए पंडित दिखाई दे रहे है।

बताया जा रहा है कि पाड़ा दान देने से शनि का प्रकोप समाप्त हो जाता है। काली माता इससे प्रसन्न हो जाती है। इस बार कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस लोक दल के चुनाव निशान पर पटियाला से चुनाव लड़ रहे है। उन्हें अपने चिर प्रतिद्वद्वियों से खासा चुनौती मिल रही है। इस बात को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह कई टोटके अपना कर अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए कई प्रकार के मापदंड अपना रहे है। 

पूर्व में चन्नी ने हाथी में चढ़कर अपनाया था टोटका

बताया जाता है कि कैप्टन अकेले ही टोटके अपनाने वाले नेता है, इससे पूर्व निर्वतमान सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर हाथी पर सवारी करने की वायरल हुई थी। चन्नी को ऐसा करने से अपनी जीत को हासिल तो किया था, इसके साथ-साथ ही उन्हें सीएम बनने का अवसर भी मिल गया। ऐसे ही नवजोत सिंह सिद्धू जैसे नेता भी कई प्रकार टोटके अपना चुके है।

0% LikesVS
100% Dislikes