जानकारी देने वाला का नाम रखा जाएगा गोपनीय, किसी को नहीं बख्शा जाएगा-एसएसपी अश्विनी कपूर
नितिन धवन.बटाला/गुरदासपुर/जालंधर।
आईपीएल 2021 19 सितंबर को शुरू होने जा रहा है। इसे लेकर बटाला के सट्टेबाज सरगर्म हो चुके है। इतना ही नहीं सूत्रों से पुख्ता मिली जानकारी के मुताबिक इनके तार जालंधर बड़े-बड़े बुकियों के साथ जुड़े हुए। फिलहाल जिला बटाला पुलिस ने इनसे निपटने के लिए पुलिस प्रमुख अश्विनी कपूर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इनके बारे जानकारी देने वाले के बारे नाम गोपनीय रखने का पुलिस दावा कर रही है। पुलिस प्रमुख ने साफतौर पर कह दिया है कि किसी भी बुकी को बख्शा नहीं जाएगा तथा कड़े कानूनी धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया जाएगा।
पंजाब का बटाला प्रदेश का आठवां सबसे बड़े शहरों में शुमार करता है। शहर में सट्टा बाजार आम बात है। इतना ही नहीं, सूत्रों से पुख्ता आधार पर मिली जानकारी मुताबिक इनका संरक्षण पुलिस के कुछ अधिकारी तथा थाना प्रभारी देते है। बदले में इन्हें मोटी रिश्वत मिलती है। पिछले साल भी तत्कालीन एसएसपी रछपाल सिंह के दौरान शहर में कुछ सट्टेबाजी करने वालों को पैसे तथा मोबाईल सहित गिरफ्तार किया था, जबकि मेन सरगना पुलिस को धूल देकर फरार हो गया। उस मामले में पुलिस ने वर्तमान में भी नहीं गिरफ्तार कर पाई। ऐसे में पुलिस पर भी सवाल खड़े हो जाते है कि अब इनके खिलाफ कितनी कारगर साबित होती है।
इन सट्टेबाजी के तार जालंधर के बड़े-बड़े सटोरियों के साथ जुड़े है। सट्टेबाजी की बात करे तो एक अनुमान के मुताबिक प्रत्येक आईपीएल में लगभग 10 करोड़ सट्टा लग जाता है। इसमें कुछ पुलिस अधिकारियों तथा मंत्रियों के यहां गोपनीय तरीके से हवाला के माध्यम से पहुंच जाता है। इस काम में किसी के कानों कान खबर तक नहीं पहुंच पाती।
बटाला में सट्टेबाजी कुछ बदनाम इलाकों में चलती है। उन क्षेत्रों में इन बदमाश टाइप के सटोरियों को पुलिस पकड़ने में भी झिझकती है। क्योंकि उनके पास गुंडों की तादाद के साथ-साथ दो नंबर के हथियार भी है। कई आपराधिक मामलों में वांछित है। ऐसे में पुलिस पर हमला करने में भी बिल्कुल डरते नहीं है। जेल में बैठक कर भी वे उनका धंधा बटाला की गलियों में चल रहा है। नेटवर्क ध्वस्त करने में पुलिस चाहे हमेशा दावा जरुर करती है, जबकि सच्चाई इस बात की ओर इशारा करती है कि पुलिस कार्यप्रणाली में कुछ खोट है।
इन बदनाम सट्टोरियों को बचाने के लिए राजनीति से जुड़े लंबी चौड़ी छवि का रसूख रखने वाले नेता पीछे से पूरा समर्थन करते है। इसलिए, अगर कुछ ईमानदार पुलिस के अधिकारी , कर्मचारी, इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जाते है तो मामला राजनीतिक दबाव के कारण ठूस हो जाता है।
बटाला पुलिस सतर्कएसएसपी बटाला अश्विनी कपूर ने बताया कि सटोरियों से निपटने के लिए बटाला पुलिस तैयार है। एक विशेष टीम गठित कर इन पर निगरानी रखने के लिए बोल दिया गया। जिन-जिन पर आशंका हुई , पुलिस उन्हें हिरासत में लेगी तथा आरोप साबित होने पर कड़ी कार्रवाई होगी।