कपूरथला-ईटीटी अध्यापक मोबाइल टावर पर चढ़ा, फौज बुलाई गई

पहले भी दो बार टावर पर चढ चुका निशांत कुमार नामक शिक्षिक

एसएनई न्यूज़. कपूरथला। 

ईटीटी अध्यापकों की मांगों को लेकर एक ईटीटी शिक्षिक वीरवार सुबह विरासती के 155 साल पुराने सरकारी रणधीर कालेज के सामने स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया। मांगे ना माने जाने पर वह टावर से छलांग लगा कर आत्म हत्या करने की धमकिया दे रहा है। इसकी सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और अध्यापकों के नीचे उतरने के प्रयास करने लगा है लेकिन शिक्षक के अडिंग रवैये को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से सेना की मदद लेने के लिए सैन्य अधिकारियों को निवेदन किया गया है। 

   निशांत कुमार नामक यह अध्यापक इससे पहले भी दो बार टावर पर चढ़ कर जिला प्रशासन की जान सांसत में डाल चुका है। अध्यापकों की मांगों के साथ साथ आफीसर कालोनी के नजीदक टावर पर चढ़े निशांत कुमार की तरफ से अपने घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस की तरफ से कोई कारवाई ना किए जाने को भी मुद्दा बनाया जा रहा है। निशांत कुमार पुलिस से मांग कर रहा है कि उसके घर में चोर के संबंध में पुलिस कोई उचित कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे वह बेहद परेशान है। 


  उधर, मौके पर पहुंचे डीएसपी सुरिंदर सिंह अनुसार अध्यापक निशांत के घर पर हुई चोरी के मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। संदेह के दायरे में आने वाले कई लोगों को राउडअप कर उनके पूछताथ भी की गई है। उल्लेखनीय है कि निशात कुमार अध्यापक दो बार पहले भी टावर पर चढ़ चुका है, जिसके खिलाफ एक बार तो थाना सिटी में आत्म हत्या करने मामला भी दर्ज है। दूसरी ओर पुलिस व फायर बिग्रेड की टीमें मौके पर बचाव कार्य में लगी है और सेना का हालात को काबू करने के लिए बुलाया गया है।

50% LikesVS
50% Dislikes