सीएम के लिए बड़ी चुनौती—तीन माह में खुशहाल सरकार चलाने में कितना होते है कामयाब।
एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।
अभी-अभी पंजाब मंत्रिमंडल के मंत्रियों को नए विभाग मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा सौंपने की खबर सामने आई। गृह-मंत्रालय उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा अपने हिस्से लेने की बात को सीएम ने स्वीकार कर लिया। इस प्रकार से अब रंधावा के सिर गृह-मंत्रालय का ताज़ सज गया है। दूसरे हिंदू बहुल्य उप-मुख्यमंत्री ओम प्रकार सोनी को स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण विभाग , मनप्रीत सिंह बादल को वित्त विभाग पर दूसरी बार काबिज होने का सौभग्य हासिल हुआ। सीएम चन्नी के लिए सबसे बड़ी चुनौती है कि तीन माह में अपनी खुशहाल सरकार चलाने में कितना सफल हो पाते है।
मंगलवार को पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कैबिनेट मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी। इस मीटिंग में मंत्रिमंडल से जुड़े सभी मंत्रियों ने हिस्सा लिया। मंत्रियों के विभाग की घोषणा करते हुए अपने पास विजिलेंस , कार्मिक, सामान्य प्रशासन सहित 18 विभाग अपने पास रखे है।
उसके बाद सुखजिंदर सिंह रंधावा को गृह-विभाग, सहकारिता तथा जेल विभाग, ओम प्रकाश सोनी को स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग, मनप्रीत सिंह बादल को वित्त, कराधान, शासकीय सुधार योजना, क्रियान्यवन विभाग , ब्रह्म महिंदरा स्थानीय निकाय, संसदीय व जन शिकायत, तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा को ग्रामीण विकास और पंचायत, पशुपालन तथा मछ्ली- डेयरी विकास, अरुणा चौधरी को राजस्वा, पुनर्वास आपदा प्रबंधन विभाग , संगत सिंह गिलजियां को वन एवं वन्य जीव तथा श्रम विभाग, परगट सिंह को स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा मामले और अप्रवासीय मामले, गुरकीरत कोटली को उद्योग और वाणिज्य, सूचना एवं तकनीक और विज्ञान व तकनीकी विभाग, विजय इंदर सिंगला को जनस्वास्थ्य और प्रशासनिक सुधा विभाग, रणदीप सिंह नाभा को कृषि और किसान कल्याणा व खाद्य प्रसंस्करण विभाग, राजकुमार वेरका को सामाजिक न्याय, रोजगार, नई व अक्षय ऊर्जा और मेडिक शिक्षा व शोध विभाग, रजिया सुल्ताना को जलपूर्ति व सीवरेज, सामाजिक सुरक्षा, महिला व बाल कल्याण, प्रिंटिग और स्टेशनरी विभाग, राणा गुरजीत को तकनीकी शिक्षा व औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के साथ रोजगार, बागवानी और रेज व जल संरक्षण विभाग (पहले से रेत माफिया के लगे है कथित आरोप) , सुखविंदर सिंह सुख सरकारिया को जल संसाधन, व आवास एवं शहरी विभाग का पद्भार सौंपा गया।