वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर (चंडीगढ़)।
पंजाब के सरकारी अस्पतालों में आज सेवाएं ठप होने का खतरा टल गया है। पीसीएमएस एसोसिएशन ने आज से शुरू होने वाली सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल को 23 जनवरी तक स्थगित कर दिया है। सरकार की ओर से डीएसीपी(तरक्की) समेत अन्य मांगों को लेकर नोटिफिकेशन जारी करने संकेत देने के मद्देनजर यह हड़ताल स्थगित की गई है।
अगला ऐलान इस बैठक में होगा
23 जनवरी की शाम को एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग फिर से बुलाई गई है, जिसमें अगला ऐलान किया गया। इससे पहले रविवार को मोगा में जनरल बॉडी मीटिंग हुई, जिसमें सभी जिला इकाइयों से चर्चा की गई। लोगों को आज किसी तरह की अस्पतालों में उपचार करवाने में असुविधा नहीं होगी। मीटिंग में एसोसिएशन ने बताया कि 17 जनवरी को एसोसिएशन व सेहत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच मीटिंग हुई है, जिसमें मांगों को लेकर चर्चा हुई और इसमें कुछ बातों पर आम सहमति बनी है।
23 तक नोटिफिकेशन जारी
सेहत विभाग की ओर से तैयार प्रस्ताव पर भी विस्तार से चर्चा के बाद पीसीएमएस एसोसिएशन ने इसका समर्थन किया। हमें नोटिफिकेशन अगले हफ्ते के मध्य तक जारी होने का भरोसा दिलाया गया है। इसलिए हड़ताल को 4 दिनों के लिए स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि 23 तक नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी।