एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।
ड्रग्स मामले को लेकर पंजाब सरकार की मुसीबतें बढ़ती जा रही है। क्योंकि, इस सीलबंद रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की बात को बार-बार पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अपने ट्वीट के माध्यम से दोहरा चुके है, जबकि राज्य सरकार के अधिवक्ता के मुताबिक, पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय की नई बेंच की वजह से, इसे अभी तक सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।
चूंकि , पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा शिअद के विधायक बिक्रम मजीठिया ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत में याचिका दायर कर , इस बात को दोहराया है कि सरकार, उन्हें जानबूझकर ड्रग्स के मामले में फंसाना चाहती है, इसलिए अदालत, उसे इस केस में पार्टी बनाकर उसकी दलील सुनें।
वीरवार को पंजाब सरकार के अधिवक्ता तथा विक्रम मजीठिया के अधिवक्ताओं के टीम के बीच काफी लंबी बहस हुई। सरकारी अधिवक्ता ने मजीठिया की दलील पर कड़ा एतराज जताया, जबकि मजीठिया के वकीलों की टीम ने भी इस बहस पर कई प्रकार की टिप्पणियां की।
फिलहाल, अदालत ने दोनों तरफ से बहस सुनते हुए, अगली सुनवाई की तारीख 6 दिसंबर मुकर्रर की।