दिल्ली लिंक जुड़ रहे गुरुद्वारा में हुई बेअदबी घटना के तार……पुलिस कर रही पूर्ण रूप से साफ इंकार…इसके पीछे का बड़ा कारण क्या..जानिए, इस खबर में……….?

सौजन्य वीडियो ग्रैब

एसएनई न्यूज़.अमृतसर/चंडीगढ़।

पिछले दिनों पंजाब में गुरुद्वारा साहिब में हुई बेअदबी की घटनाओं के तार ,अब दिल्ली से जुड़ने लगे है, जबकि, पुलिस जांच इस बात को लेकर साफ तौर पर इंकार कर रही है। कपूरथला तथा बीती रात जिला अमृतसर के तहसील , अजनाला में स्थित गांव भंगुपुर हवेलिया में बेअदबी करने वाले की पहचान दिल्ली से हुई, जबकि जिला अमृतसर ग्रामीण के पुलिस प्रमुख एसएसपी राकेश कौशल , इस बात से साफ इंकार कर रहे है। फिलहाल पकड़ा गया आरोपी पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसके खिलाफ बेअदबी की गंभीर धाराओं के अधीन थाना अजनाला में आपराधिक मामला दर्ज हुआ। अदालत में पेश कर पुलिस न्यायिक हिरासत की मांग कर सकती है। 

सौज्नय सीसीटीवी फुटेज

बीती रात , जिला अमृतसर के तहसील अजनाला के भीतर गांव भंगुपुर हवेलिया के एक ऐतिहासिक गुरुद्वारा में गुरु साहिब की बेअदबी करता एक व्यक्ति, वहां के सेवादार ने रंगे हाथ पकड़ लिया। संगत इकट्ठा हो गई। उससे पूछताछ शुरू हुई तो अपना जुर्म कबूलते हुए दिल्ली से आने की बात सामने आई। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी अतिरिक्त पुलिस बल के साथ गुरुद्वारा साहिब पहुंचे। 

आक्रोशित संगत ने पुलिस के हवाले करने से साफ इंकार कर दिया। संगत के मुताबिक, इसका फैसला उन्हें करने दिया जाए। पुलिस ने लंबे समय तक गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी को समझाया फिर जाकर सहमति बनी की कि पुलिस उनके समक्ष गुनहगार के साथ पूछताछ करें। पुलिस ने उनकी बात को मान लिया तथा उससे पूछताछ शुरु कर दी। पुलिस ने अपराधी को अपनी हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल, उसकी मंशा क्या थी, किसने, उसे भेजा, इस बारे पुलिस ने किसी प्रकार से कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की।

संगत का आरोप था कि पुलिस ने कथित अपराधी के बारे मानसिक तौर पर बीमार होने का हवाला दिया। आरोप लगाया कि पुलिस साफ तौर पर उसे बचा रही है, जबकि संगत ऐसा बिल्कुल नहीं होने देंगी। उन्हें इंसाफ चाहिए, ना कि भरोसा। फिलहाल इलाके में इस घटनाक्रम को लेकर माहौल काफी तनावपूर्ण है। 

नशे का आदी

जांच-पड़ताल में सामने आ रहा है कि पकड़ा गया कथित अपराधी नशे का आदी है। घटनाक्रम के दौरान भी नशा कर रखा था। उसने जेब से एक नशे का कैप्सूल लेकर मुंह में डालने की बात भी सामने आई। फिलहाल, इस बारे जांच का विषय का हवाला देकर , पुलिस कोई जानकारी देने से बच रही है। सवाल है कि अगर नशेड़ी ही था तो कथित अपराधी श्री गुरुद्वारा साहिब कैसे पहुंच गया। कौन-कौन लोग, इसके साथ शामिल है, इन सब बातों का पता लगाना अभी बहुत जरूरी है। 

एसजीपीसी ने की निंदा, घटनास्थल पर भेजी टीम

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष एड. हरजिंदर सिंह धामी ने भंगुपुर हवेलियां गुरुद्वारा साहिब में हुई बेअदबी घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच, उनकी बनाई एसआईटी ही करेंगी। घटनास्थल पर टीम को रवाना कर दिया गया। जांच-पड़ताल करने के बाद रिपोर्ट कमेटी को सौंपी जाएगी।  

बड़ा सवाल….पुलिस क्या कर रही है

बेअदबी घटनाओं के सामने आने पर पंजाब की पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़ा होता है। क्योंकि, कुछ दिन के भीतर, श्री गुरुद्वारा साहिब में इस प्रकार से बेअदबी की घटनाएं सामने आना, फिर पुलिस द्वारा हवाला देना पकड़ा गया कथित अपराधी तो मानसिक रूप से बीमार है। इन बातों को लेकर पुलिस की जांच की विषय पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। क्यों, नहीं पुलिस इस षडयंत्र के पीछे व्यक्ति को पकड़ नहीं पाती ? क्यों , एसजीपीसी को पंजाब सरकार तथा पुलिस पर अब विश्वास नहीं रहा तथा जांच खुद की गठित कमेटी से कराने पर ही जरूरत समझ रही? 

100% LikesVS
0% Dislikes