एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।
कांग्रेस के खिलाफ जाकर कांग्रेस के ही प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले कांग्रेसियों को अब खैर नहीं है। क्योंकि, हाईकमान इस बारे बड़ा फैसला लेने के बारे विचार कर रही है। इस बात के संकेत पंजाब कांग्रेस मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी ने दे दिए।
सूत्रों से पता चला है कि कांग्रेस से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय प्रत्याशियों को पार्टी से निष्कासित करने तथा उनके इस काम में अहम समर्थन देने वाले को भी नतीजे भुगतने पड़ सकते है।
इसमें पहले नंबर पर पंजाब के निवर्तमान पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह के भाई मनोहर सिंह तथा राणा गुरजीत सिंह के बेटे का नाम प्रमुख रूप से शामिल है। अगर ऐसा संभव होता है कि तो कांग्रेस की राजनीति में एक प्रकार से बहुत बड़ा फैसला होगा। क्योंकि, इससे पूर्व कांग्रेस ने चुनाव के उपरांत ही फैसला लिया।