एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।
आम आदमी पार्टी (आप) को चुनाव से पहले पंजाब में बड़ा झटका लगा है। बठिंडा से विधायक रूपिंदर रूबी ने मंगलवार आधी रात को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने ट्विटर पर पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को टैग कर कहा कि मैं आपकी पार्टी छोड़ रही हूं। इसमें उन्होंने संगरूर से सांसद भगवंत मान को भी टैग किया है।यह इस्तीफा ऐसे मौके पर आया है, जब केजरीवाल पंजाब चुनाव को लेकर ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं।
उधर, आप नेता हरपाल चीमा ने कहा कि रूबी को इस बार टिकट नहीं मिलनी थी, इसलिए पार्टी छोड़ गई। सूत्रों की मानें तो विधायक रूबी कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं। मंगलवार देर रात इस्तीफा देने से पहले उन्होंने CM चरणजीत चन्नी, पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू और कांग्रेस इंचार्ज हरीश चौधरी से मुलाकात की थी। सारी बातचीत होने के बाद ही उन्होंने रात को सोशल मीडिया पर अपना इस्तीफा पोस्ट कर दिया।