पाक-इमरान-प्रेम सिद्वू की राष्ट्र विरोधी हरकत……..माफी मांगे देश की जनता से, अन्यथा शिवसेना बाल-ठाकरे का विरोध-प्रदर्शन के सामना करने के लिए हो जाओ तैयार……रजिंदर सहदेव

पवन कुमार/अनिल भंडारी/अमृतसर/चंडीगढ़।

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्वू द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई कहने से उनका चौतरफा से विरोध शुरु हो चुका है। शिवसेना बाल ठाकरे के जिला अमृतसर अध्यक्ष रजिंदर सहदेव ने तो पाक-इमरान-सिद्वू को राष्ट्र विरोधी हरकत करार दिया। उन्होंने चेताया कि सिद्वू देश की जनता से सार्वजनिक तौर पर क्षमा मांगे, अनयथा शिवसेना बाल ठाकरे संगठन का विरोध प्रदर्शन का सामना करने के लिए तैयार हो जाए। 

महानगर अमृतसर में रजिंदर सहदेव अपने कार्यकारिणी के साथ विशेष चर्चा करने के बाद, चुनिंदा पत्रकारों के साथ संबोधन दौरान , इन बातों को जाहिर किया। उनके मुताबिक, भारत-पाक के रिश्तों में सुधार आना चाहिए, जबकि हमेशा से ही पाक ने भारत की पीठ पीछे छुरा घोंपा है। भारत की दोस्ती की पहल को पाकिस्तान ने , उसे दुश्मनी के अंदाज में निभाया। 

करतारपुर कॉरिडोर खुलना देश के हित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छा निर्णय लिया। मगर, अब बारी है कि पाकिस्तान भी इस पहल को दोस्ती के नजर से देखकर भारत के प्रति एक इंसानियत की मिसाल पेश करे। अगर , पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों को बंद कर व्यापार के नजरिए से काम करें तो इससे उसके देश की आर्थिक हालत में भी सुधार आएगा। 

लेकिन बड़े ही दुख की बात है जिस देश की वजह से भारत में मादक पदार्थ, टिफिन बम तथा साथ-साथ ही पाक की खुफिया एजेंसी द्वारा वहां की सरकार के इशारे पर भारतीयों युवाओं को देश-विरोधी काम करने के लिए उकसाया जा रहा है, उन्हीं लोगों में यहां के बड़े नेता सिद्वू जैसे दुश्मन देश के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई कहते है।

इतना ही नहीं, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा गांधी ने अपने लाडले नेता के बयान पर अभी तक कोई टिप्पणी तक नहीं की। इससे साफ जाहिर होता है कि गांधी परिवार पाकिस्तान के खिलाफ कुछ कहना ही नहीं चाहता है तथा अपने नेता को संरक्षण दे रहा है। 

चेतावनी दी कि जल्द सिद्वू ने अपने इमरान भाई के बयान देश की जनता, खासकर फौजी भाइयों से माफी नहीं मांगी तो पार्टी स्तर पर बड़ा संघर्ष किया जाएगा।   

50% LikesVS
50% Dislikes