डीसी, आईजी सबने किया नजरअंदाज…इकबाल सरपंच था मेन सूत्रधार
आरोप-पहला सीएम देखा कि जिसके विधानसभा क्षेत्र में जंगलात विभाग में शुरू कर दी गई अवैध खनन
एनजीटी, वन-विभाग जैसे विभाग को ताक पर रखकर चन्नी ने किया सत्ता का दुरुपयोग
नितिन धवन.चंडीगढ़।
पंजाब विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर हर राजनीति पार्टी अपने विपक्षी पार्टियों को नीचा दिखाने के लिए हर प्रकार से हथकंडे अपना रही है। उन्हें लगता है कि वह इस प्रकार से अपने प्रतिद्वंद्वी की छवि को बदनाम कर सत्ता का राह आसान कर सकती है। शिअद के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने रेत खनन माफिया में बड़ा खुलासा करते है प्रदेश की चन्नी, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, भांजा,हनी, मनी के खिलाफ प्रमाण पेश कर उनके खिलाफ संगीन आरोप लगाते कहा कि इन सब का पैसा कांग्रेस को जाता रहा है।
सरकार के वित्त विभाग को चूना लगाता रहा है। इशारों ही इशारों में पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर भी बड़ा हमला करते कहा कि अब कहां पर है ठोको ताली। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण को लेकर बड़ी हैरान करने वाली बात सामने आई है कि जिलाधीश, आईजी जैसे प्रमुख अधिकारियों को सब कुछ मालूम होने के बावजूद, इसे नजरअंदाज किया जाता रहा है। चन्नी का वहां पर सत्ता का जोर था। इस बीच मजीठिया ने साफ तौर पर कहा कि इस कड़ी में सबका मेन सूत्र इकबाल सरपंच रहा है।
वह इस काम में इनका पूरा सहयोग देता रहा है तथा इन्हें अवैध माइनिंग की दिशा बताता रहा है। जबकि, इकबाल सरपंच कह रहा है कि उसे इस केस के बारे पता नहीं है। सीएम उलटा अपने रिश्तेदार के ऊपर लग रहे आरोप को निरादर बता रहे है। केंद्र सरकार की एजेंसियां कह कर यह बोल रहे है कि चुनाव दौरान भाजपा सरकार, उनसे राजनीति बदला ले रही है।
मजीठिया ने कहा कि पहला सीएम देखा कि जिसने खुद के विधानसभा क्षेत्र में अवैध रेत खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, जबकि कह रहे है कि वहां तो सब कुछ ठीक चल रहा है ।पूरी वीडियो इस बात की साक्ष्य है कि कैसे अवैध रेत खनन चल रही है तथा लोगों को बेवकूफ बना कर कहा जा रहा है कि सब कुछ सरकार के अधीन सही तरीके से चल रहा है। इतना ही नहीं, वन विभाग के वृक्ष को बिना किसी इज्जात के काट कर वहां पर रेत खनन का काम चल रहा है।
एनजीटी तथा पार्यावरण संरक्षण विभाग की बिना अनुमति के चन्नी ने अपनी सत्ता का दुरुपयोग कर , वहां पर धड़्ल्ले से अवैध खनन का काम किया। हनी लोगों को फोन पर इतना तक कहते सुनाई दिया कि किसी को घबराने की जरुरत नहीं है। क्योंकि सीएम उनके घर का आदमी है। काम ठीक ठाक चल रहा है। इतना ही नहीं, सरकारी रेट का पैसा उगाही कांग्रेस, चन्नी, हनी,मनी के जेबों में जाता रहा है , इस बारे मजीठिया ने भरी प्रेसवार्ता में आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास बहुत अधिक साक्षर चन्नी सरकार के पास पड़े है। उसे जल्द सार्वजनिक एक-एक करके करेंगे। बस थोड़ा सा इंतजार कीजिए।