बेअदबी मामला-एसएसपी का बड़ा खुलासा..चोरी करने आया था युवक…..किसी प्रकार से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई….हत्या करने वालों के खिलाफ होगा दर्ज मामला

प्राथमिक जांच में मॉब लिंचिंग का मामला आया सामने-पुलिस

मृतक के गले में मिले पहचान-पत्र किसी महिला के घर से बच्चों के चुराए हुए पाए गए

वीडियो वायरल करने से कई बार पुलिस ने समझाया……..लेकिन नहीं माना कोई

एसएनई न्यूज़.कपूरथला/चंडीगढ़।

कपूरथला के निजामपुर मोड़ पर स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा में एक युवक को बेअदबी का कसूरवार मानते हुए पीट पीटकर मार डाला गया था, उस केस में अब नया मोड़ उस समय आया , जब एसएसपी कपूरथला हर कमलप्रीत सिंह खख ने बड़ा खुलासा करते कहा कि इस केस की जांच-पड़ताल में सामने आया है कि युवक  चोरी करने आया था। किसी प्रकार से उन्हें, बेअदबी करने की बात सामने नहीं आई। यह मामला मॉब लिंचिंग के साथ जुड़ा हुआ है। हत्या करने वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। 

यहां से जैकेट चोरी करने की बात भी सामने आई है। वीडियो वायरल करने वालों को उन्होंने समझाया भी था कि मामले की जांच-पड़ताल मुकम्मल होने दी जाए, किंतु किसी ने उनकी बात को नहीं समझा। आखिरकार, युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक के गले से बच्चों के पहचान-पत्र किसी महिला के घर से चुराए पाए गए। 

अब इस केस को लेकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सिख संगठन से जुड़े , उन लोगों पर भी सवाल खड़े होने लगे है कि उन्होंने किस आधार पर मान लिया कि उक्त युवक श्री निशान साहिब की बेअदबी करने आया था। फिलहाल किसी भी सिख संगठन तथा  गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पुलिस की जांच-पड़ताल में सामने आए तथ्य पर कोई टिप्पणी नहीं की। 

एसएसपी के मुताबिक, उनकी पड़ताल में साफतौर पर चोरी से जुड़ा होने का मामला सामने आ रहा है। बिना किसी नतीजे पर पहुंचे बगैर ही मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देना ठीक नहीं है। अब एक बात तो साफ साबित हो चुकी है कि मामला मॉब लिंचिंग का है। 

इस प्रकार से की गई हत्या

कुछ लोग युवक को पकड़कर एक जगह ले गए। वहां पर पीछे से उसके हाथ बांध दिए गए। डंडे तथा लात-घूंसों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। सोशल मीडिया पर लाइव होकर सारा घटनाक्रम अपलोड किया गया। इतना ही नहीं, इनमें एक वीडियो बनाने वाला साफतौर पर कहते हुए दिखाई दिया कि उसका अनुरोध है कि सिख जगत के लोग जल्द से जल्द यहां पर पहुंच जाए। उनके मुताबिक, पकड़े गए ने कबूला है कि वह बेअदबी करने आया था, जिसे दिल्ली से किसी ने भेजा है। 

वायरल वीडियो के आधार पर होगी अगली जांच शुरु

पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर वीडियो अपने कब्जे में ले लिया। उस आधार पर पुलिस जांच की अगली कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस मान कर चल रही है कि इस केस से , उन्हें इस घटनाक्रम का हर पहलू साफतौर पर दिखाई देगा। फिलहाल, इस मामले को लेकर किन-किन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। इस बारे अभी पुलिस ने कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं की।  

50% LikesVS
50% Dislikes