बेशर्म खालिस्तानी…….पैसे आगे बेच दिया अपना जमीर…..संगत का दान किया लाखों का पैसा डगर गए

वरिष्ठ पत्रकार.अंतरराष्ट्रीय डेस्क। 

खालिस्तानियों का जमीर इस कदर गिर चुका है कि अब उन्होंने धार्मिक संस्थानों में भ्रष्टाचार करना आरंभ कर दिया। ताजा मामला, इटली के एक शहर में स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब का सामने आया। वहां पर खालिस्तानी समर्थक प्रबंधक कमेटी ने संगत द्वारा दान की गई धनराशि में बड़ा घोटाला कर दिया। बताया जा रहा है कि यह घोटाला की रकम भारतीय मुद्रा के मुताबिक 7 लाख से ऊपर है। इस घिनौनी हरकत को अंजाम देने वाले सभी खालिस्तानी मूवमेंट से जुड़े है। उधर, संगत ने हाथ जोड़ कर अपील करते कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। आरोप साबित होने पर कड़ी कार्रवाई भी होनी चाहिए। पता चला है कि यह सारी धनराशि श्री गुरुद्वारा साहिब में पंखे लगवाने के लिए संगत द्वारा भारत से इटली भेजी गई थी। मगर उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि खालिस्तानी इस कदर गिर जाएंगे कि पैसे को देखकर अपने जमीर को बेच डालेंगे।

जानिए, क्या था पूरा मामला

इटली के गुरुद्वारा सिंह सभा नोवेलारा रिजो मिलिया में खालिस्तान समर्थक नेताओं द्वारा गुरुद्वारा साहिब के लंगर हॉल में पंखे लगाने के नाम पर संगत से 7 लाख एकत्र किए थे। बताया जा रहा है कि गुरुद्वारा सिंह सभा नोवेल्लारा इटली का सबसे बड़ा गुरुद्वारा है। गुरुद्वारा साहिब के खालिस्तान समर्थक प्रशासकों ने लंगर हॉल में 40 सीलिंग पंखे लगाने के लिए स्थानीय सिख समुदाय से 8215 यूरो यानी 730149 रुपये एकत्र किए। 

गुरुद्वारा प्रबंधक के मुताबिक, भारत से आयातित उक्त पंखों की कीमत 2763 यूरो है, जबकि फिटिंग उपकरण की कीमत 4978 यूरो यानी 442444 रुपये है. दूसरी ओर, इटालियन संगत ने दावा किया है कि इलेक्ट्रीशियन ने धार्मिक सेवा के कारण पंखे लगाने के लिए प्रबंधन से कोई शुल्क नहीं लिया। गौरतलब है कि नोवेलारा गुरुद्वारा इटली के उत्तरी हिस्से में स्थित है और लंबे समय से खालिस्तान समर्थक तत्वों की गतिविधियों का केंद्र रहा है। जहां प्रबंधन द्वारा घोटाले के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. 

100% LikesVS
0% Dislikes