भाजपा पंजाब में साख बचाने के लिए कैप्टन पर डाल रही डोरे, अब हरियाणा के मंत्री विज ने बताया कैप्टन सच्चे देश-सेवक, सिद्ध गद्दार

पाक प्रधानमंत्री इमरान के इशारे पर सिद्धू ने हाईकमान समक्ष रचा ड्रामा, तख्तापलट कर कैप्टन को किया इस्तीफा देने के लिए मजबूर

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

पंजाब में भाजपा अपनी साख को बचाने तथा आगामी चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस से खफा चल रहे पूर्व सीएम कैप्टन पर डोरे डाल रही है। इस बात का संकेत उस समय मजबूत हो गया था , जब पिछले दिनों एनडीए सरकार में शामिल केंद्रीय मंत्री अठवाले ने एक सभा में बयान देते कहा था कि कैप्टन को भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए। अब फिर से हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने तो इतना तक कह दिया कि कैप्टन सच्चे देश सेवक है तथा नवजोत सिंह सिद्धू देश का गद्दार है। दुश्मन देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान तथा आर्मी चीफ जावेद बाजवा सिद्धू के पक्के दोस्त है। उन्होंने पंजाब में अशांति फैलाने के इरादे से सिद्धू का कांग्रेस सरकार में इस्तेमाल करते हुए कैप्टन को हाईकमान के समक्ष इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया। 

उन्होंने चिंता जताते कहा कि जिस प्रकार से पिछले दिनों पाकिस्तान की तरफ से भारत पंजाब में अशांति फैलाने के प्रयास किए गए, उसे निपटाने के लिए कैप्टन की सरकार अच्छा काम तथा देश के प्रति बहादुरी का परिचय दिया। इस दौरान कई आतंकियों तथा उनके नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया। यह सब कुछ संभव कैप्टन की देश प्रति अच्छी सोच की वजह से हो सका। उनकी कैप्टन के प्रति प्रशंसा को देखते हुए, इस बात का सही अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा खुद चाहती है कि कैप्टन भाजपा में शामिल हो जाए। क्योंकि किसानों जैसे कई ऐसे मुद्दे है, जिनका समाधान कैप्टन के हाथ है। 

उधर, कैप्टन ने चाहे सिद्धू के खिलाफ बयान देकर अपनी मंशा जाहिर कर दी कि वह सिद्धू को प्रदेश का सीएम नहीं बनने देंगे। क्योंकि. उन्होंने भी अपनी इंटरव्यू में साफ कर दिया था कि सिद्धू का पाक प्रधानमंत्री के साथ दोस्ती का रिश्ता है। यहीं प्रधानमंत्री के इशारों पर पंजाब का माहौल खराब करने का प्रयास जारी है। 

50% LikesVS
50% Dislikes