रावत-कैप्टन बैठक समाप्त-जल्द दूर होगी मंत्रियों-विधायकों की नाराजगी

 पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू दिल्ली पहुंचे- किस से होगी मुलाकात अभी तक है बड़ा सस्पेंस

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत तथा सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच चली बैठक कुछ समय पहले समाप्त होने की सूचना हासिल हुई। यह बैठक सिद्वू-कैप्टन के गुट के बीच चल रही अंतर्कलह को समाप्त करने के लिए हुई। हरीश रावत ने कहा कि मंत्रियों और विधायकों की नाराजगी कैप्टन को बता दी है, इसे वो ही जल्द दूर करेंगे। उनके अधिकारों पर सवाल उठा रहे सिद्धू खेमे के परगट सिंह और अन्य नेताओं को भी रावत ने सीधा संदेश देते हुए कहा कि वो पंजाब में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का चेहरा हैं।

इसी बीच बड़ी बात यह भी है कि चंडीगढ़ में रावत ने कैप्टन से मुलाकात की तो पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू दिल्ली पहुंच गए हैं। वहां वो किससे मुलाकात करने जा रहे हैं, यह स्पष्ट नहीं हो सका लेकिन खुद रावत ने इसकी पुष्टि की। हरीश रावत ने कहा कि हाईकमान के 18 सूत्रीय एजेंडे पर कैप्टन से बात हुई है। जिसमें मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि इन सभी मुद्दों पर काम हो रहा है। अब वो गुरुवार को पूरी रिपोर्ट बनाकर कांग्रेस हाईकमान यानी सोनिया गांधी को देंगे।

50% LikesVS
50% Dislikes