बिना मंजूरी के ऊंट और घोड़ों का इस्तेमाल करने का आरोप
एनिमल वेल्फेयर बोर्ड ऑफ इंडिया (एडब्ल्यूबीआई) ने गीत के निर्माताओं को भेजा नोटिस
7 दिन के भीतर लिखित जवाब तलब देना होगा, अन्यथा हो सकती है बड़ी कार्रवाई
एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।
मशहूर बॉलीवुड सिंगर बादशाह का नया पानी-पानी गीत विवादों में घिर गया है। इसमें बिना मंजूरी के ऊंट और घोड़ों का इस्तेमाल करने का आरोप है। जिसके बाद एनिमल वेल्फेयर बोर्ड ऑफ इंडिया (एडब्ल्यूबीआई) ने गीत के निर्माताओं को नोटिस जारी किया है।

गाने के निर्माता नीरज भट्ट, आदित्य देव और हितेन से इस बारे में 7 दिन के भीतर लिखित जवाब तलब किया गया है। इसकी शिकायत करने वाले पंडितराव धरनेश्वर ने बताया कि इस बारे में राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी के अलावा जैसलमेर के डीसी को भी शिकायत भेजी गई है। वहीं इस गाने की शूटिंग हुई है।
सिप्पी गिल और मूसेवाला के गीत के खिलाफ भी कर चुके शिकायत
पंडितराव ने इससे पहले सिप्पी गिल और सिद्धू मूसेवाला के बब्बर शेर और भाई-भाई के खिलाफ भी शिकायत की थी। जिसमें भी एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया ने नोटिस निकाला था। इस मामले में भी बोर्ड सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि फिल्मों और गानों में लचरता, शराब और हथियारों को उत्साहित करने के इस्तेमाल को रोकने के लिए कड़ा कानून बनाया जाए।