डीएसजीपीसी ने जताया कड़ा विरोध………कहा, पाकिस्तान धार्मिक स्थल को नहीं बनने दे पिकनिक सपोर्ट
एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।
श्री करतारपुर साहिब (पाकिस्तान) में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में सोमवार को खूब तेजी से वायरल हुई। इन वायरल तस्वीरों में पाकिस्तान में स्थित एक परिधान स्टोर की कंपनी द्वारा एक मॉडल से श्री करतारपुर साहिब में परिधान के विज्ञापन को लेकर कई तस्वीरें खींचवाई।
इतना ही नहीं, उक्त मॉडल द्वारा सिर पर दुपट्टा तक नहीं लिया गया। इन तस्वीरों के सामने आने पर भारत समेत विश्व की संगत ने कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि पाकिस्तान इस विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल को पिकनिक सपोर्ट नहीं बनने दे।
इतना ही नहीं, दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने तो अपने ट्वीट में कहा कि इस मॉडल तथा संबंधित कंपनी की वजह से सिख धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। महिला द्वारा सिर दुपट्टा तक नहीं लिया गया। वहां पर परिधान कंपनी ने उक्त मॉडल द्वारा अपने परिधान की प्रसिद्धि हासिल करने के लिए इस स्थल को पिकनिक सपोट बना दिया।
भविष्य में इस प्रकार से फिर कोई हरकत न हों, इसके लिए पाकिस्तान सरकार को कड़ा कदम उठाना चाहिए।फिलहाल, सिक्खों की सिरमौर संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा इस मामले को लेकर कोई बड़ा बयान सामने नहीं आया, जबकि सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में पाकिस्तान की परिधान कंपनी के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया हो रही है। जबकि, कंपनी द्वारा अभी तक इस पूरे मामले को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया।