समलैंगिक शादी कोई बुराई नहीं….जबकि गलत रास्ते में चलना सबसे बड़ा पाप

प्रतीकात्मक तस्वीर

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

चाहे समाज के एक हिस्से ने अब भी समलैगिक शादी के रिश्ते को अपवित्र मानते हुए, इसे अपनी नज़रों में नहीं स्वीकृति दी है। जबकि, समलैगिक शादी को भारत की सबसे उच्च न्यायालय मान्यता दे चुका है। समलैगिक शादी करने में कोई बुराई भी नहीं है। लेकिन, इस शादी के उपरांत गलत रास्ते में चलना सबसे बड़ा पाप कहा जाएगा।

ऐसा ही एक उदाहरण पंजाब के जिला होशियारपुर में सामने आया। वहां पर लुधियाना की रहने वाली युवती ने होशियारपुर की रहने वाली युवती से समलैगिक शादी कर ली। आर्थिक संकट आने पर एक राष्ट्रीय बैंक का एटीएम तोड़कर पैसे चुराने का प्रयास किया गया। फिलहाल, युवती को पुलिस ने पकड़ कर मामला दर्ज कर लिया। 

पता चला है कि लुधियाना की रहने वाली युवती वहां पर एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। विवाह के उपरांत नौकरी छोड़ दी। पैसे की आर्थिक मंदी आई तो पेट भरने के लिए एक राष्ट्रीय बैंक का एटीएम तोड़ने का प्रयास किया। हालांकि, वह इस प्रयास में असफल रही, जबकि वारदात को अंजाम देने की तस्वीरे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई।

मामला पुलिस के पास पहुंचा तो युवती की पहचान कर , उसे पकड़ लिया। अब अपने कृत्रिम में पछतावा कर रही है।  फिलहाल, यह किस्सा समाज में काफी चर्चित हो रहा है। कई प्रकार से लोग तरह-तरह की बातें भी कर रहें हैं। प्रतीकात्मक तस्वीर

100% LikesVS
0% Dislikes