सीएम चन्नी की दरियादिली कर रही जनता को प्रभावित….फरियादियों के लिए चौबीस घंटे खुले दरवाजे……खाना खिलाकर  सुनी जाती है हर समस्या

ठंड के मौसम में टेंट तथा गर्म कंबल का किया बंदोबस्त…….कांग्रेस के लिए बना रहे सत्ता की राह आसान

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।

बॉलीवुड की नायक फिल्म में अभिनेता अनिल कुमार ने जिस प्रकार एक दिन का सीएम बनकर आम-जनता की हर फरियाद को पूरा किया तो लोगों के जहन में भी एक बात बैठ गई की कि उनके जीवन में भी एक ऐसा सीएम आए जो कि उनकी हर बात तथा समस्या को समझ सकें। देश अन्य राज्यों की सीएम के बारे तो कुछ खास नहीं कहा जा सकता, जबकि पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह की दरियादिली ने तो आम-जनता को काफी प्रभावित किया।

प्रदेश का हर वर्ग चन्नी के कामकाज तथा निर्णयों से काफी खुश दिखाई दे रहा है। चन्नी ने भी फरियादियों के लिए अपना आवास के चौबीस घंटे के लिए दरवाजे खोल दिए, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ हमेशा से आम-जनता तथा खुद के मंत्रियों की शिकायत रही कि राजा जी उनकी फरियाद नहीं सुनते। अब चन्नी ने हर किसी के लिए अपने दिल का दरवाजा खोलकर , एक बात तो साबित कर दी है कि कांग्रेस के लिए पंजाब में अगले चुनाव में जीत की राह को आसान बना दिया।

खास बात यह सामने आई है कि चन्नी ने ठंड के मौसम में टेंट तथा गर्म कंबल का भी प्रबंध किया। बिना रोकटोक के चन्नी के द्वारे पहुंच कर अपनी फरियाद सुना रहा है। इतना ही नहीं, चन्नी खाना का पूरा प्रबंध किया। ठंड से बचाव के चाय का प्रबंध के साथ-साथ चुस्कियों द्वारा जनता की बात को ध्यानपूर्वक तरीके से सुना जा रहा है।

चन्नी की चुस्ती से अफसरशाही भी रात को सक्रिय हो गई है। क्योंकि किसी फरियादी की समस्या को लेकर बड़े अधिकारी को फोन पर आदेश दिया जा रहा है। इतना ही नहीं., चन्नी द्वारा जिन फरियादियों को वहां भेजने से पहले अधिकारियों को खास हिदायतें , इस बात की जारी की जा रही है। इन्हें किसी प्रकार से कोई समस्या नहीं आनी चाहिए तथा इनके खाने-पीने का भी प्रबंध किया जाए।

सोशल मीडिया पर चन्नी की हो रही काम करने की तस्वीरें

इन दिनों सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा काफी हो रही है कि प्रदेश के सीएम चरणजीत सिंह आम-जनता की फरियाद सुनने की। इतना ही नहीं, कभी फुटपाथ पर बैठकर लोगों की फरियाद सुनना शुरू कर देते है या फिर घर में बुलाकर उनके दिल की बात को भांपना शुरु कर देते है। लोग, इस समय चन्नी के इस रवैये की वजह से काफी प्रसन्न है। जबकि, विपक्ष तथा विरोधियों को चन्नी की इस प्रकार की अदा हज़म नहीं हो रही है तथा हर समय उन्हें किसी न किसी बात को लेकर घेरना शुरू कर दिया जाता है। 

50% LikesVS
50% Dislikes