सीएम चन्नी ने किसान नेता राजेवाल से तीन कृषि कानून रद्द करने के मामले पर की बातचीत……ट्विटर पर सरकार का समर्थन देने का दिया आशवासन

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार को किसान बलबीर सिंह राजेवाल से तीन कृषि कानून रद्द करने को लेकर लंबी बातचीत की। बातचीत चन्नी ने फोन के माध्यम से की। ट्विटर पर लिखकर आशवासन दिलाया की कि तीन कृषि कानून के खिलाफ विशेष विस सत्र में रद्द का प्रस्ताव पारित करने जा रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया की कि राज्य सरकार किसानों के समर्थन में हमेशा ही खड़ी है। अगर, इस दौरान उनकी कुर्सी चली भी जाए तो इसका बिल्कुल भी डर एवं गम नहीं रहेगा।

 दरअसल, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी शुरु से ही किसानों के समर्थन में खड़े रहे है। केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने में किसानों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर डटे रहें है। सीएम बनने के बाद , उन्होंने साफतौर पर कह दिया था कि वह किसानों के समर्थन में है तथा केंद्र द्वारा पारित तीन कृषि कानून के खिलाफ है।

इतना ही नहीं, दिल्ली में प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री से मुलाकात कर इन तीनों को तत्काल रद्द करने के लिए मांग भी कर चुके है। नए सत्र में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने जा रहे है। इसके इलावा किसान नेता से अपनी अन्य मांग रखने के लिए बोला गया तथा भरोसा दिया गया कि किसानों के मुताबिक ही, विशेष सत्र में प्रस्ताव पारित किया जाएगा। चाहे, इसके बाद उनकी कुर्सी चली भी जाए तो उससे पीछे भी नहीं हटेगे। 

50% LikesVS
50% Dislikes