लताड़ा—–शिअद पंजाब की गद्दार पार्टी, हमेशा पंजाब का माहौल खराब किया
कहा-मजीठिया ने पंजाब की जवानी को बनाया नशेड़ी…..शिअद विधायकों ने सदन में किया जमकर हंगामा
चन्नी दिखे पूरी लहर में……पंजाब का राजनीतिक माहौल गर्माया
एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़।
सदन में बहस के दौरान सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने अकाली दल पर जमकर निशाना साधा। कहा कि भाजपा व आरएसएस को पंजाब में दाखिल होने में अकाली दल की अहम भूमिका है। चन्नी ने आरएसएस व भाजपा को पंजाब की दुश्मन जमात करार दिया। कहा कि शिरोमणि अकाली दल पंजाब की गद्दार पार्टी है। इसने हमेशा पंजाब को खराब किया।
जम्मू कश्मीर से जब अन्याय हुआ तब अकाली दल भाजपा के साथ था। चन्नी ने सीधे-सीधे सुखबीर बादल पर निशाना साधा। कहा कि जब संसद में राज्यों के अधिकारों पर हमला किया जा रहा था, तब अकाली दल ने चुप्पी साधे रखी।
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि अकाली दल ने आरोप लगाया कि वह वह पीएम से मिलने गए। कहा कि वह करतारपुर कॉरिडोर को खोलने के मुद्दे पर मिलने गए। बीएसएफ के मुद्दे पर मिलने गए। क्या कोई सीएम पीएम से मिलने नहीं जा सकता है?
चन्नी ने कहा कि अकाली दल ने नशा लाकर पंजाब को बर्बाद किया। चन्नी ने सीधे-सीधे बिक्रम सिंह मजीठिया पर निशाना साधा। कहा कि मजीठिया ने पंजाब को नशेड़ी बनाया। इस दौरान अकाली विधायकों ने जमकर हंगामा किया, लेकिन चन्नी पूरी लहर में नजर आए।